CBSE Board Result 2020 Class 12th Update | Check Central Board of Secondary Education Today At cbse.nic.in; [CBSE Board Class 12th Toppers List 2020] | विदेश के 94.26% स्टूडेंट्स हुए सफल, 66.67% के साथ ट्रांसजेंडर्स के पास परसेंटज में आई गिरावट

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Result 2020 Class 12th Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; [CBSE Board Class 12th Toppers List 2020]

10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • इस साल 12वीं में कुल 88.78% स्टूडेंट्स ने हासिल की सफलता
  • विदेश स्थित CBSE स्कूलों में इस बार 94.26% रहा पास परसेंटेज

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार दोपहर 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे। इसके बाद कोरोना की वजह से बाकी की परीक्षाओं को स्थगित और फिर बाद में रद्द कर दिया गया था। उनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं। टोटल पास पर्सेंटेज 88.78% रहा है जो 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है। 

फॉरेन के  94.26% स्टूडेंट्स हुए पास

इसके अलावा विदेश स्थित CBSE स्कूलों में इस बार स्टूडेंट्स का पास परसेंटेज 94.26% रहा जबकि पिछले साल यह परसेंटेज 95.43% था। साथ ही इस साल परीक्षा में शामिल हुए ट्रांसजेंडर्स के पास परसेंटेज में भी गिरावट देखने को मिली। पिछले साल जहां 83.33% ट्रांसजेंडर्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। वहीं, इस साल यह पास परसेंटज सिर्फ 66.67% ही रहा।

कैसा रहा फॉरेन स्थित CBSE स्कूल का रिजल्ट 

साल रजिस्टर्ड शामिल  पास परसेंट
2019 16099 16005 15273 95.43%
2020 16103 16043 15122 94.26%

5.96% से आगे रहीं लड़कियां

वहीं, परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस बार के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से 5.96% से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 86.19% रहा। 12वीं के नतीजों में लगातार 5वीं बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। वहीं, इस बार लगातार छठीं बार लड़कियां आगे रहीं। बोर्ड परीक्षा में 2014 में आखिरी बार सार्थक अग्रवाल 99.6 प्रतिशत के साथ टॉपर बने थे। इसके बाद से लगातार 6वें साल लड़कियां टॉपर हैं।

पिछले 5 साल के टॉपर्स के नाम

साल नाम

परसेंट

2015 एम. गायत्री 99.2%
2016 सुक्रिती गुप्ता 99.4%
2017 रक्षा गोपाल 99.6%
2018 मेघना श्रीवास्तव 99.8% 
2019 करिश्मा अरोरा 99.8%
हंसिका शुक्ला 99.8%

पिछले साल से 70 दिन लेट रिजल्ट

पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। कोरोना की वजह से स्थगित हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियाें के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। इसी वजह से मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Signs of farm 'revolution' in India as coronavirus prompts change

Thu Jul 23 , 2020
RAIPUR JATTAN: For more than two decades, Ravindra Kajal (farmer) cultivated rice the way his forefathers had – every June he flooded his fields with water before hiring an army of farmhands to plant paddy seedlings. But a scarcity of workers this year because of the coronavirus forced Kajal to […]

You May Like