- Hindi News
- Career
- NEET PG 2021| After The CBSE Board, Now The Candidates Demand For The Postponement Of NEET PG, The Candidates Filed A Petition In The Supreme Court
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर परीक्षाएं स्थगित या रद्द की जा रही है। इसी बीच अब 18 अप्रैल को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET)- PG को भी कैंडिडेट्स स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में एमबीबीएस डॉक्टर्स के एक ग्रुप ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच होने वाली परीक्षा के स्थगित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन
दायर याचिका में कहा गया है कि नीट पीजी की परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर डॉक्टर इस वक्त अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मजबूर करना हजारों लोगों के जीवन को संकट में डालने के बराबर होगा। वहीं, CBSE बोर्ड की परीक्षा पर हुए फैसले के बाद अब NEET- PG के कैंडिडेट्स सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग पोस्टपोन नीट पीजी’ कैंपेन चला रहे हैं।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
मौजूदा हालात को देखते हुए कैंडिडेट्स और पेरेंट्स लगातार सोशल मीडिया पर परीक्षा टालने की मांग की जा रही है। अब नीट पीजी की परीक्षा में सिर्फ तीन दिन ही बाकी रह गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 18 अप्रैल को परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर चुका है। हाल ही में बोर्ड ने 14 अप्रैल को नीट पीजी 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे।