- Hindi News
- Career
- ICAI CA 2021| The Registration Process For The Exam To Be Held In June Starts, Candidates Can Fill The Online Application Form By May 4
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जून में होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.itai.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई तय की गई है।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले भारतीय कैंडिडेट्स को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, विदेशी केंद्रों के लिए यूएस कैंडिडेट्स को 325 डॉलर देने होंगे। इसके अलावा काठमांडू (नेपाल) केंद्रों के कैंडिडेट्स को 2200 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही लेट फीस के रूप में 600 रुपए की देने होंगे।
ICAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है। सीए फाउंडेशन- 1 की परीक्षाएं 24 से 30 जून को समाप्त होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘लॉगिन / रजिस्टर’ टैब पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड की मदद लॉगिन करें।
- अब आवेदन शुल्क भरें और सीए फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म जमा करें।