Punjab Patiala Fatehgarh Sahib Muslim Deaf and Dumb child missing, meets family after 9 years long time | 9 साल पहले उर्स में बिछुड़ा यूपी के परिवार का दिव्यांग बच्चा, 17 का हो पिता से मिला तो छलक पड़े आंसू

  • Hindi News
  • National
  • Punjab Patiala Fatehgarh Sahib Muslim Deaf And Dumb Child Missing, Meets Family After 9 Years Long Time

पटियाला34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटियाला में 9 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने पिता से मिलता अब्दुल लतीफ, जो फतेहगढ़ साहिब में धार्मिक मेले में अपने चाचा से बिछुड़ गया था।

  • 2011 में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से चाचा के साथ फतेहगढ़ साहिब में उर्स में आए 8 साल के अब्दुल लतीफ का छूट गया था हाथ
  • सरहिंद के जमींदार गुरनाम से 9 साल बेटे की तरह पाला अब्दुल को, पटियाला के स्पेशल स्कूल में दिलवाया दाखिला
  • कोरोना लॉकडाउन में स्कूल प्रबंधक ने फेसबुक चलाना सिखया तो बचपन के साथी रूपेश यादव ने पहचाना, परिवार को बताया
  • अब्दुल को साथ ले जाने आए पिता ताहिद अली बोले-मेरे बेटे की इतनी बेहतर परवरिश करने वाले गुरनाम सिंह इंसान नहीं भगवान हैं

नौ साल का इंतजार। हर दिन परिवार को ढूंढ़ती आंखें। न कुछ कह पाता और न सुन पाता, लेकिन चेहरा और खामोशी सब बयां कर जाते। अब जब पिता को देखा तो ऐसा लगा कि जैसे जन्नत मिल गई। जिंदगी का अधूरापन खत्म हो गया। दिल का दर्द खुशी के आंसू के दरिया के रूप में बह निकला। यही कहानी है उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक मुस्लिम परिवार के अब्दुल की। वह 8 साल का था, जब करीब 600 किलोमीटर दूर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में यह परिवार से अलग हो गया था। 

बोलने और सुनने में अक्षम होने की वजह से इसके परिवार तक पहुंचाना बड़ा मुश्किल काम था। यह काम किस तरह से फेसबुक ने आसान कर दिया, जानने के लिए पढ़ें पूरी कहानी दैनिक भास्कर के साथ…

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जरदोजी कारीगर ताहिद अली का बेटा अब्दुल लतीफ वर्ष 2011 में अपने चाचा के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में लगे उर्स में आया था। भीड़ में चाचा का हाथ छूट गया तो रास्ता भटक गया। इसके बाद उसे सरहिंद के जमींदार गुरनाम सिंह ने देखा और बात करनी चाही तो पता चला बच्चा बोल और सुन नहीं सकता। घर ले जाने के बाद भी बहुत पूछने पर अब्दुल ने अपना नाम अब्दुल और मां का नाम सलमा लिखा तो उन्हें बच्चे के धर्म का पता चला। इसके बाद आसपास के मुस्लिम समुदाय से पड़ताल भी की, लेकिन अब्दुल के परिवार के बारे में कुछ पता नहीं चला। 

गुरनाम सिंह ने अब्दुल को कुछ समय अपने पास रखने के बाद पटियाला के स्पेशल स्कूल में दाखिला करवा दिया। वहीं हॉस्टल में अब्दुल रहने लगा। छुट्टियों में गुरनाम सिंह का परिवार उससे मिलने जाता और अपने सभी कार्यक्रमों में उसे घर पर भी बुलाता। अब्दुल दसवीं भी पास कर गया। कोरोना की महामारी के दौर में बाकी सभी बच्चे घर चले गए, लेकिन अब्दुल हॉस्टल में ही रहा।

स्कूल संचालक कर्नल करमिंदर सिंह ने उसकी कंप्यूटर शिक्षा शुरू की थी। इसी बीच अब्दुल लतीफ ने फेसबुक चलाना शुरू किया। लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर बचपन के उसके साथी रूपेश यादव ने उसकी फोटो देख उसे पहचान लिया। कई बरस साथ पढ़ा रूपेश यादव भी बोल व सुन नहीं सकता, लेकिन फेसबुक पर चैटिंग के दौरान अब्दुल ने रूपेश से अपने मां-बाप के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह फर्रुखाबाद के गांव सोता बहादुरपुर के रहने वाले जरदोजी कारीगर ताहिद अली का बेटा है।

रूपेश ताहिद के पास गया और उन्हें अब्दुल की फोटो दिखाई। ताहिद व उनकी पत्नी सलमा ने अपने लाडले को फटाक से पहचान लिया। इसी बीच उनकी स्कूल के संचालक से बात हुई, जिन्होंने गुरनाम सिंह से भी बात की। लॉकडाउन के वजह से ताहिद एकदम उसे लेने नहीं आ सके।

गुरुवार को अब्दुल की जिंदगी का इंतजार और अंदर का अधूरापन खत्म हो गया। उधर, फर्रुखाबाद में भी अब्दुल के घर में खुशियां लौट आई हैं। नौ साल से गुमसुम उसकी मां सलमा बेटे के लौटने की बाट में दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी हैं। अब्दुल के अलावा उनके पांच बेटे व एक बेटी है।

छोड़ दी थी बेटे के पाने की आस
ताहिद अली ने बताया कि वह तो बेटे के मिलने की आस छोड़ ही चुके थे। दो दिन पहले ही पता चला कि बेटा पंजाब में ही है, तभी से वह उसे मिलने के लिए बेचैन थे। बेटे की अच्छी परवरिश के लिए वह स्कूल प्रबंधन और गुरनाम सिंह के शुक्रगुजार हैं। ये सब लोग उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं।
कभी धार्मिक बंधन में नहीं बांधा: गुरनाम सिंह
दूसरी ओर गुरनाम सिंह का कहना है कि उन्होंने बीते नौ साल में कभी भी अब्दुल लतीफ पर धर्म की पाबंदी नहीं लगाई। वह चाहे नमाज अदा करे या ईद मनाए, उसे पूरी आजादी और हर सुविधा दी गई। अब अब्दुल को उसका परिवार मिल गया, इससे बड़ी खुशी उनके लिए और कोई नहीं। अब्दुल अगर पटियाला रहकर पढ़ाई करना चाहता है तो वह आगे भी मदद के लिए तैयार रहेंगे।
होनहार छात्र है अब्दुल: स्कूल प्रबंधक
स्कूल के प्रबंधक व सोसायटी फॉर वेलफेयर हैंडीकैप्ड के सचिव कर्नल करमिंदर सिंह ने कहा कि अब्दुल स्कूल का होनहार छात्र है। तभी तो उसने फेसबुक से अपने परिवार को खोज निकाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर डॉ. मिनी सिंह का भी अब्दुल की परवरिश में योगदान है, क्योंकि वह पिछले तीन साल से उसकी पढ़ाई के लिए स्पॉन्सर कर रही हैं। आज वह भी बोल उठीं, ‘अब्दुल तेज दिमाग है। यही वजह है कि उसे उसका परिवार मिल गया। मुझे आज बहुत संतुष्टि मिली है।’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Criminals Shot Dead Sudha Booth Proprietor In Patna - बिहार: पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े सुधा बूथ संचालक की गोली मारकर हत्या की

Thu Jul 23 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 23 Jul 2020 09:58 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। […]

You May Like