- Hindi News
- National
- Narcotics Control Bureau Summoned Riya’s House, Actress To Appear For Questioning; 6 Arrested In Drugs Case So Far
मुंबई38 मिनट पहले
रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। उसने एनसीबी दोबारा पूछताछ करेगी।
- एनसीबी ने कहा- सुशांत का हेल्पर ड्रग सप्लाई करने वाले सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर था
- रिया चक्रवर्ती आज कोपहर 12 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं और शाम 6.15 बजे निकलीं
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ की। रिया दोपहर 12 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। उन्हें कल भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्योंकि आज वो पूछताछ के लिए देर से पहुंची थीं।
उधर, एनसीबी ने कैजान इब्राहिम से पूछताछ के आधार पर मुंबई में छापा मारा और ड्रग्स की खेप बरामद की है। कैजान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, पर बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। एनसीबी ने बताया कि ड्रग्स के साथ 1.85 लाख रुपए, विदेशी करंसी बरामद की गई है। अनुज नाम के शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सुशांत डेथ केस के ड्रग कनेक्शन में कैजान के अलावा अब तक अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
रिया के वकील ने कहा- प्यार करना गुनाह है तो वह इसकी सजा भुगतेगी
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘‘रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह प्यार का नतीजा भुगतेगी। वह निर्दोष है इसीलिए उसने बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी का सामना किया, लेकिन किसी अग्रिम जमानत के लिए किसी कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया।’’
सुशांत के हेल्पर दीपेश को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया
सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में एनसीबी को पता चला कि दीपेश उस सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर था, जो हाईप्रोफाइल लोगों और सेलेब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करता था। एनसीबी ने बताया कि दीपेश के बयान और डिजिटल एविडेंस के आधार पर यह बात एकदम पक्की हो चुकी है।
दीपेश सावंत के वकील ने कहा है कि दीपेश को एनसीबी ने 4 सितंबर से परिवार को बिना कोई सूचना दिए हिरासत में रखा। उन्हें 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाना था। हमने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की है।
अपडेट्स…
- एनसीबी ने मुंबई में की गई छापेमारी की जानकारी दी। छापे में ड्रग्स, भारतीय और विदेशी करंसी बरामद हुई।
- मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची एम्स के 4 डॉक्टरों की टीम। यहीं सुशांत का पोस्टमॉर्टम हुआ था।
- सुशांत की बहन मीतू सिंह से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने पूछताछ की।
- सीबीआई आज जया शाह और श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है। दोनों डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं।
- ड्रग मामले में दीपेश सरकारी गवाह बनेगा। आज उसके गवाह बनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- अब्दुल बासित और दीपेश सावंत को कोर्ट ले जाया गया।

यह फोटो कोर्ट का है। अब्दुल बासित (हरी हूडी में) और दीपेश सावंत (पीछे ब्लैक हूडी में) नजर आ रहा है।
शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
उधर, कोर्ट ने शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जो कोर्ट में रिमांड पेपर जमा हुआ था, वो सबूत के आधार पर था। केवल बॉलीवुड ही हमारा टारगेट नही है, जो भी ड्रग की खरीद-फरोख्त में आएगा, उस पर कार्रवाई करेंगे।
सीबीआई और एम्स की टीमें सुशांत के घर पहुंची थीं
उधर, सीबीआई और एम्स की टीम शनिवार को सुशांत के बांद्रा वाले घर पहुंची थी। यहां डेढ़ घंटे तक वीडियोग्राफी की गई। यहां सुशांत की बहन मीतू सिंह भी मौजूद थीं।
सुशांत की मौत मामले से जुड़ी ये खबर भी आप पढ़ सकते हैं…
1. शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग चैट सामने आई, रिया के भाई ने उसे दिए पांच ड्रग्स डीलरों के नंबर