- Hindi News
- Career
- CBSE Activates The Link To Upload 10th Students’ Marks, Will Be Able To Upload Marks By June 11
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। स्कूल 1 मई को जारी की गई ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के मुताबिक 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के मार्क्स ई-परीक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को हर विषय के लिए 100 में से मार्क्स दिए जाएंगे। इनमें 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट से दिए जाएंगें और 80 मार्क्स साल भर में आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
11 जून तक अपलोड करने होंगे अंक
स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड के बाद इसे एडिट या मॉडिफाई नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को 11 जून तक या उससे पहले 10वीं कक्षा के छात्रों के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस साल सीबीएसई 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 20 जून तक जारी करेगा।
बोर्ड ने जारी की असेसमेंट स्कीम
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड की ओर से जारी की गई नई मार्क्स पॉलिसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। CBSE के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नतीजे तैयार करने के लिए हर स्कूल को एक 8 सदस्यों वाली रिजल्ट कमेटी बनाई है। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा मैथ, सोशल साइंस, साइंस और दो लैंग्वेज टीचर हैं। कमेटी में 2 टीचर दूसरे स्कूल से भी रखने शामिल किए गए हैं।