- इससे पहले आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 10 तय की गई थी
- हर साल हजारों उम्मीदवार परीक्षा के लिए करते हैं आवेदन
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 09:02 PM IST
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने डीएलएड की परीक्षा के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई। इसके बाद अब उम्मीदवार 21 जून 2020 तक आवेदन कर सकते थे। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 10 तय की गई थी। लेकिन अब उम्मीदवार आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेशन 2019-20 की डीएलएड के प्रथम/ द्वितीय वर्ष परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अब 21 जून तक भर सकते हैं।
मौजूदा हालात के मद्देनजर किया फैसला
राज्य शिक्षा मंडल हर साल पत्रोपाधि पाठ्यक्रम डीएलएड की परीक्षा आयोजित करता है। जिसके लिए हर साल हजारों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। हालांकि इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच किसी परीक्षा का आयोजन करवाना संभव नहीं है। लॉकडाउन के कारण कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में पत्र उपाधि पाठ्यक्रम D.El.Ed परीक्षा के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा की एप्लिकेशन प्रोसेस 21 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.EI.Ed) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम से 21 जून 2020 तक भरे जा सकेंगे।#JansamparkMP pic.twitter.com/cbsnXVtbZR
— School Education Department, MP (@schooledump) June 10, 2020