CG board 10th exam result; Results released without written examination for the first time, no failures, 97 percent children passed the first class | 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कोई फेल नहीं हुआ, बिना लिखित परीक्षा के जारी हुआ रिजल्ट, 97% बच्चे फर्स्ट डिवीजन

  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • CG Board 10th Exam Result; Results Released Without Written Examination For The First Time, No Failures, 97 Percent Children Passed The First Class

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रायपुर10 घंटे पहले

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार सुबह 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने बिना लिखित परीक्षा कराए रिजल्ट जारी किए हैं। इंटरनल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) के आधार पर इसे तैयार किया गया। इसमें कोई स्टूडेंट फेल नहीं हुआ। वहीं, 97% बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया, इस परीक्षा में कुल 4 लाख 61 हजार 93 बच्चों का इंटरनल असेसमेंट किया गया था। जिन बच्चों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था, उनको भी मिनिमम मार्क्स देकर पास कर दिया गया है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 393 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। यह कुल स्टूडेंट्स का 97% है। 9 हजार 24 विद्यार्थियों की सेकंड डिवीजन आई। वहीं 5,0673 थर्ड डिवीजन में पास हुए।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया, लिखित परीक्षा नहीं होने से इस बार बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही। रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इससे मार्कशीट की कॉपी भी डाउनलोड की जा सकती है।

जो नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा देनी होगी
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इस बार इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है, ऐसे में फिर से रीटोटलिंग और रीचेकिंग नहीं की जाएगी। जो स्टूडेंट अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

4,686 प्राइवेट स्टूडेंटस् भी पास
बताया गया कि इस बार 4,686 स्टूडेंट्स प्राइवेट थे। उनमें से सभी पास हो गए हैं। बोर्ड ने 6,168 स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म रिजेक्ट कर दिया थे। ऐसे में वे इस परीक्षा में शामिल नहीं माने गए।

51% लड़कियां पास हुईं
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक इस परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 999 लड़कियां पास हुई हैं। यह कुल स्टूडेंट्स का करीब करीब 51% है। इनमें भी 98% फर्स्ट डिवीजन में और 1.30% सेकंड डिवीजन में पास हुई हैं।

पिछली बार से ज्यादा स्टूडेंट्स थे
कोरोना संकट के बीच इस साल हाईस्कूल में पिछले साल से अधिक स्टूडेंट्स थे। 2020 में 3 लाख 87 हजार बच्चों ने 10वीं की परीक्षा थी। इस बार यह संख्या बढ़कर 4 लाख 61 हजार से अधिक हो गई। पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 73% था, इस बार यह बढ़कर 100% हो गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Oil India Sarkari Naukri | Electrical Supervisor And More Recruitment 2021: 119 Vacancies For Electrical Supervisor And More Posts, Oil India Notification For Details Like Eligibility, How To Apply | ऑयल इंडिया ने असिस्टेंट मैकेनिक समेत 119 पदों पर निकाली भर्ती, 24 मई से 22 जून तक ऑनलाइन करें अप्लाई

Fri May 21 , 2021
  Hindi News Career Oil India Sarkari Naukri | Electrical Supervisor And More Recruitment 2021: 119 Vacancies For Electrical Supervisor And More Posts, Oil India Notification For Details Like Eligibility, How To Apply   Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप   25 […]

You May Like