UPSC IES 2020| Union Public Service Commission will organize Indian Economic Service Examination 2020 in October, notification will be released on August 11, UPSC sarkari naukri | अक्टूबर में आयोजित होगा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020, 11 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करेगा आयोग

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC IES 2020| Union Public Service Commission Will Organize Indian Economic Service Examination 2020 In October, Notification Will Be Released On August 11, UPSC Sarkari Naukri

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 16 से 18 अक्टूबर के बीच परीक्षा आयोजित करेगा आयोग
  • 10 जून को अधिसूचना जारी कर परीक्षा रद्द होने की दी थी जानकारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2020 अक्टूबर में आयोजित करने का फैसला किया है। इससे पहले आयोग ने 10 जून को जानकारी दी थी कि इस साल IES की परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। दरअसल, इस साल वित्त मंत्रालय की तरफ से रिक्ति की कोई जानकारी नहीं दी जाने की वजह से आयोग ने यह फैसला लिया था। 

लेकिन अब UPSC ने 16 से 18 अक्टूबर तक IES 2020 की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 11 अगस्त को  आयोग की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

16 से 18 अक्टूबर के होगी परीक्षा

वहीं, परीक्षा आयोजित करने के फैसले के बारे में जारी अधिसूचना में आयोग ने बताया कि, “आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा एक विशिष्ट अनुरोध पर, आयोग ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया है और अब 16 से 18 अक्टूबर, 2020 को भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 11 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर रिक्तियों की सूचना दी जाएगी। 

10 जून को दी परीक्षा रद्द होने की जानकारी

इससे पहले UPSC ने 5 जून को जारी किए अपने संशोधित कैलेंडर में बताया था कि UPSC IES और ISS (भारतीय सांख्यिकी सेवा) परीक्षा के लिए 10 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून होगी और परीक्षा 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, 10 जून को, यूपीएससी ने जानकारी दी कि इस साल कोई वैकेंसी ना होने की वजह से IES की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India's banking sector heading for greater consolidation, Kotak Bank CEO explains why

Fri Jul 24 , 2020
He also highlighted the need for strong group oversight specifically in the areas of risk, finance and compliance. Uday Kotak, managing director and CEO, Kotak Mahindra Bank (KMB), on Thursday said the banking sector was headed for “consolidation” due to the asset risk in the system.  “The sector on a […]

You May Like