UPSC Indian Economic Service exam will not be held this year, Exam cancels due to lack of vacancy | इस साल आयोजित नहीं होंगे इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम, वैकेंसी न होने की वजह से रद्द की परीक्षा

  • वित्त मंत्रालय की ओर से किसी भी रिक्ति की सूचना नहीं मिलने के चलते लिया फैसला
  • UPSC सिविल सर्विस प्री- एग्जाम 4 अक्टूबर और मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को होगा

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 12:10 AM IST

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इस साल इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा। इस बारे में कमीशन ने ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल वैकेंसी न होने की वजह से इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने नहीं दी रिक्ति की सूचना

UPSC के बयान के मुताबिक, “वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन, 2020 आयोजित नहीं किया जाएगा।” सरकारी विभागों और मंत्रालयों के तहत विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए UPSC हर साल परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए आयोग विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों द्वारा जारी की गई भर्तियों के बारे में भी सूचित करता है। हालांकि, इस साल वित्त मंत्रालय की ओर से किसी भी रिक्ति की सूचना नहीं मिलने के कारण इस बार आयोग इकोनॉमिक सर्विस के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगा।

UPSC का कैलेंडर जारी

इससे पहले UPSC ने सिविल सर्विसेस के लिए अपना नया कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विस का प्री- एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद सिविल सर्विस का मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को होगा। परीक्षाओं की तारीखों के ऐलान के साथ ही UPSC यह भी ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से रोके गए सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के इंटरव्यू अब 20 जुलाई 2020 से दोबारा शुरू किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Economy News In Hindi : Global economy is in a new expansion cycle and output will return to pre-coronavirus crisis levels by the fourth quarter: Morgan Stanley | 2020 की चौथी तिमाही में कोविड-19 से पहले के स्तर पर लौट आएगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, 'V' आकार में होगी रिकवरी: मॉर्गन स्टेनली

Tue Jun 16 , 2020
इस साल की दूसरी तिमाही में -8.6 फीसदी रही वैश्विक जीडीपी ग्रोथ नीतिगत मदद से 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी रहेगी दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 09:34 AM IST नई दिल्ली. पिछले सप्ताह प्रमुख रेटिंग एजेंसियों एसएंडपी और फिच रेटिंग्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सुनहरी तस्वीर पेश […]

You May Like