वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Sat, 25 Jul 2020 12:50 AM IST
ख़बर सुनें
बोइंग 737 क्लासिक हावाई जहाज (श्रृंखला -300 से -500) और नेक्स्ट जनरेशन 737 (श्रृंखला -600 से -900) के ऑपरेटरों को सलाह दी है, कि कोरोना वायरस के चलते विमान का उपयोग कम हुआ है। जिसके चलते विमानों के वाल्व में जंग लगी हो सकती है। बोइंग ने कहा कि इससे इंजन के फेल होने का खतरा भी बन सकता है। इसलिए क्लासिक विमानों का निरीक्षण किया जाना चाहिए।
Boeing advises operators of 737 Classic aeroplanes (series -300 to -500) & next-gen 737s (series -600 to -900) to inspect engine valve for corrosion. With aeroplanes being stored/used infrequently due to lower demand during COVID,valve can be more susceptible to corrosion: Boeing
— ANI (@ANI) July 24, 2020
बोइंग ने कहा कि उड़ान नहीं भरने के चलते इनके वाल्व में जंग लगने की आशंका है। इसलिए इनकी जांच होनी चाहिए।