Turkey Earthquake Latest Update; Four-year-old Girl Was Rescued From Building Debris | 4 बरस की तुर्क से भूकंप भी हारा, 91 घंटे बाद मलबे से हाथ हिलाती निकली बच्ची

अंकारा8 घंटे पहले

तुर्की के इजमिर शहर की रहने वाली आयदा। उम्र 4 साल। ये छोटी सी लड़की मौत को आंखें दिखाकर लौटी है। आयदा का घर बीते शुक्रवार को आए 7 तीव्रता वाले भूकंप में भरभराकर गिर गया। मलबे में दबी बच्ची डटी रही मौत के सामने! बेखौफ। तीन दिन और तीन रात कहती रही कि हार नहीं मानूंगी। मंगलवार को रेस्क्यू टीम पर नजर पड़ी तो हाथ हिलाकर उसने नई जिंदगी का स्वागत किया।

भूकंप के 91 घंटे बाद आयदा को इमारत के मलबे से जिंदा निकाला गया है। ये इमारत भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित इजमिर शहर की थी। इजमिर के मेयर ट्यून्क सोयेर ने कहा कि 91वें घंटे में हमने एक करिश्मा होते देखा है। रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बचा लिया है। हम बहुत ज्यादा दुख में हैं, उसके साथ ही हमें खुशी का ये पल भी मिला है।

रेस्क्यू टीम को देखकर हाथ हिलाया

आयदा को थर्मल ब्लैंकेट में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया।

आयदा को थर्मल ब्लैंकेट में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया।

बचाई गई बच्ची का नाम आयदा है। यह तुर्की में एक प्रचलित नाम है। इसके मायने होते हैं- जो चांद से उतरी। आयदा को थर्मल ब्लैंकेट में लपेटकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू टीम को देखकर बच्ची ने हाथ हिलाया। बच्ची को रेस्क्यू करने वाले नुसरत अक्सोय ने कहा कि हमने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद जब हमने उसे ढूंढा तो वो एक डिश वॉशर के पास हमें दिखाई दी। उसने हमें देखा तो हाथ हिलाया। वह अब ठीक है। एक दिन पहले ही इजमिर की ही एक इमारत के मलबे से 3 साल की बच्ची को बचाया गया था।

मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार

तुर्की में 30 अक्टूबर को भूकंप के तगड़े झटके आए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7 थी। यहां मृतकों का आंकड़ा 102 हो गया है और 994 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इजमिर में अभी 5 इमारतों में रेस्क्यू का काम जारी है। यहां लापता हुए लोगों की संख्या भी अभी पता नहीं चल पाई है। तुर्की में 3500 टेंट लगाए गए हैं और 13 हजार बिस्तर तैयार किए गए हैं ताकि बेघर हो चुके लोगों को आसरा दिया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election, Second Phase Polling Completed In A Peaceful Manner - बिहार चुनाव: कोरोनाकाल में घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए लोग

Wed Nov 4 , 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच  शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में 94 सीटों पर मतदाताओं ने 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। जिनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर  उम्मीदवार शामिल […]

You May Like