- Hindi News
- National
- Coronavirus Pendamic Latest News Update; Coronavirus Pendamic, Corona Testing Kit, IIT Kharagpur, Corona Test, Covid 19
खड़गपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कहीं पर भी किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष लैब की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कहीं पर भी किया जा सकता है
- डिवाइस में पेपर कार्टेज को बदलकर कोरोना वायरस के कई टेस्ट किए जा सकते हैं
आईआईटी खड़गपुर के रिसर्चर्स ने शनिवार को कोरोना के रैपिड टेस्ट के लिए एक नोवेल टेक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है। इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस के जरिए कोरोना की जांच की कीमत सिर्फ 400 रुपए आएगी। डिवाइस से किए गए टेस्ट की रिपोर्ट स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन के जरिए महज 1 घंटे के अंदर ही मिल जाएगी।
किसी विशेष लैब की जरूरत नहीं
आईआईटी खड़गपुर के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया, इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कहीं पर भी किया जा सकता है। इसमें स्वाब के नमूने की जांच के लिए किसी विशेष लैब की जरूरत नहीं पड़ती। इस डिवाइस से लार्ज नंबर में टेस्ट किए जा सकते हैं।

डिवाइस से की गई जांच का रिजल्ट मोबाइल ऐप पर मिलेगा।
हर टेस्ट से के बाद डिवाइस में लगे पेपर कार्टेज को बदलना होगा। डिवाइस से की गई जांच का रिजल्ट मोबाइल ऐप पर मिलेगा। रिसर्चर्स ने दावा किया कि ये डिवाइस आरटी-पीसीआर के मानकों पर 100% खरी उतरी है और इससे हर बार सही रिजल्ट ही मिले हैं।
अन्य वायरस की जांच संभव
आईआईटी खड़गपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर अरिंदम मोंदल ने बताया कि इस पोर्टेबल डिवाइस को सिर्फ कोरोना की जांच के लिए ही नहीं बनाया गया, बल्कि इससे अन्य आरएनए वायरस का भी पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए इस टेस्टिंग डिवाइस का महत्व और भी बढ़ जाता है। इससे भविष्य के लिए हमें तैयार रहने में मदद मिलेगी।
इस डिवाइस को इस हिसाब से बनाया गया है, जिससे इसे कम संसाधनों वाली जगह पर भी इस्तेमाल किया जा सके। यह डिवाइस मार्केट में आने के लिए तैयार है। कॉर्पोरेट या स्टार्ट-अप के साथ लाइसेंस और प्रोडक्शन जैसी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इसे मार्केट में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ सकते हैं…
0