Flood affected families to get 6-6 thousand rupees assistance, updating list | बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी 6-6 हजार रुपए की सहायता, अपडेट हो रही सूची

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुशील मोदी ने कहा कि कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर 95100 रुपए दिए जाएंगे।

  • फसल और बिचड़े के नुकसान का होगा सर्वेक्षण, किसानों को मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार की ओर से सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, इसके लिए सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पानी कम होते ही कृषि विभाग फसलों व बिचड़ों के नुकसान का सर्वेक्षण करेगा।

नुकसान की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान के साथ ही मृत मवेशियों और कच्चे मकानों की क्षति के लिए भी राशि दी जाएगी। मोदी शनिवार को सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के भाजपा अध्यक्षों व विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि आंकलन के बाद यदि आवश्यकता होगी तो वर्षा आधारित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपए और सुनिश्चित सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 13500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर 95100 और झोपड़ी के लिए 4100 रुपए, गाय, भैंस, बैल जैसे बड़े मवेशी के मरने पर 30 हजार व भेड़, बकरी आदि के लिए 3 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश सहित अन्य दवाएं व पॉलीथिन शीट उपलब्ध हैं, जिसका आवश्यकता अनुसार वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर दरभंगा सहित अन्य इलाकों में हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट का वितरण व बड़ी संख्या में सामुदायिक रसोई भी चलाए जा रहे हैं।

समीक्षा के दौरान प्रखंड अध्यक्षों व विधायकों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन तत्पर है। बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। धान के करीब 80 फीसदी बिचड़े नष्ट हो गए हैं। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से अनेक क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो गया है। भाजपा नेताओं ने और अधिक नावों की आवश्यकता पर जोर दिया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shazam! 2: Everything We Know About The DC Sequel

Sat Jul 25 , 2020
Will Black Adam Be In Shazam! 2? While the DC Extended Universe seems like it is slowing down its crossover plans for the time being, there are definitely some interesting things brewing with the development of both the Shazam! series and Dwayne Johnson’s upcoming Black Adam movie (due out in […]

You May Like