- Hindi News
- Career
- Special Employment Opportunities For Freshers In India; Employers Have The Opportunity To Choose Talent From Over 6 Million Graduates
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म, इंटर्नशाला ने फ्रेशर जॉब्स लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत, इंटर्नशाला फ्रेशर्स को वेरीफाइड और प्रीमियम नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही नियोक्ताओं को 60 लाख से अधिक ग्रेजुएट्स में से टैलेंट चुनने के अवसर प्रदान करेगी। इस नए लॉन्च के साथ, कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र और 0-2 वर्ष का कार्यानुभव रखने वाले ग्रेजुएट्स, अनेक प्रोफाइल्स जैसे वेब डेवेलपमेंट,सेल्स और मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, ऑपरेशन्स, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस और एकाउंट्स, डाटा एनालिटिक्स, इत्यादि में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
31 अक्टूबर तक फ्री में करें नौकरी पोस्ट
इन-ऑफिस नौकरी के अवसरों के अतिरिक्त, इंटर्नशाला कोविड-19 के चलते स्थायी रिमोट नौकरी के अवसर भी प्रदान करेगी। प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई प्रत्येक नौकरी के अवसर पर कम से कम 3 लाख प्रति वर्ष का सीटीसी प्रदान किया जायेगा। नौकरी ढूंढ़ रहे छात्र और ग्रेजुएट्स निःशुल्क फ्रेशर जॉब्स पर आवेदन कर सकेंगे। कोरोनावायरस महामारी के दौरान कंपनियों को हायरिंग पर लागत में सहायता करने के लिए, नियोक्ताओं को 31 अक्टूबर 2020 तक निःशुल्क नौकरी पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी।
मौजूदा दौर के मद्देनजर शुरू की पहल
हालांकि, बाद में नियोक्ताओं को प्रत्येक नौकरी की पोस्ट के लिए 4999 रुपये का भुगतान करना होगा। प्लेटफॉर्म पर फ्रेशर जॉब्स लॉन्च होने पर, इंटर्नशाला के संस्थापक और सी.ई.ओ, सर्वेश अग्रवाल ने कहा, “आज भारतीय युवाओं के बीच अनेक चुनौतियों में से बेरोजगारी एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। ग्रेजुएट्स को प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए बहुत कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे अनेक कारण हैं जिनमें एक मुख्य कारण है उत्तम रोजगार प्रदान करने वाले हजारों नियोक्ताओं की कैंपस प्लेसमेंट में कमी जो कि ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी खोजने का प्राथमिक तरीका होता है।“
विभिन्न क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी
उन्होंने आगे कहा, “अपने इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के जरिए, हम छात्रों को इन-डिमांड उद्योग कौशल सीखने में मदद कर रहे हैं और इंटर्नशिप का अनुभव प्रदान करा रहे हैं। अब, नए ग्रेजुएट्स के लिए सीमित अवसरों के मुद्दे से निपटने के लिए, हमने इंटर्नशाला पर फ्रेशर जॉब्स की शुरुआत की है। इसके साथ हमारा लक्ष्य है कि एक ही मंच पर वेरीफाइड व अच्छे वेतन वाली विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिज़ाइन, डाटा साइंस, इत्यादि में प्रवेश स्तर की नौकरियाँ प्रदान करा सकें।”
इंटर्नशाला के बारे में
इंटर्नशाला, 2010 में सर्वेश अग्रवाल द्वारा लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म 100 लाख से अधिक छात्रों तथा 2.2 लाख से ज्यादा नियोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है। इंटर्नशाला, छात्रों को इन-डिमांड उद्योग कौशल और सार्थक इंटर्नशिप अनुभव प्रदान करा कर उन्हें अपने सपनों के करियर की उड़ान भरने में सहायता करने के मिशन पर है।
अधिक जानकारी या फ्रेशर जॉब अवसरों पर आवेदन करने के लिए, इधर जाएं
0