अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 26 Jul 2020 12:24 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ इलाके में शनिवार रात एक सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी की मौत हो गई। रात को रजोकरी फ्लाईओवर के पास वह ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच सर्विस रोड से जैसे ही वह मेन रोड की ओर बढ़े, अचानक पीछे से आए टाटा-407 ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया।
मौके पर मौजूद स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी और फौरन घायल एसीपी को लेकर एम्स ट्रामा सेंटर भागे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त संकेत कौशिक (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टाटा-407 की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसीपी संकेत दक्षिण-पश्चिम जिले में एसीपी ट्रैफिक तैनात थे। शनिवार रात को वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था को देख रहे थे। उनका स्टाफ भी उनके साथ था। रात करीब 9.30 बजे के आसपास वह सर्विस रोड से मेन रोड पर उतरे। इस बीच गुरुग्राम की ओर से आए तेज रफ्तार टाटा-407 ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया।
वारदात के बाद बजाए टाटा-407 को रोकने आरोपी मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी टेंपो चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था।
हादसे के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल देर रात पुलिस अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कर रहे थे। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस बाकी स्टॉफ से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सार
- ड्यूटी के दौरान मेन रोड पर टाटा-407 चालक कुचलकर हुआ फरार, एम्स ट्रामा सेंटर ले जाने पर कर दिया गया मृत घोषित
- दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंतकुंज साउथ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की
विस्तार
दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ इलाके में शनिवार रात एक सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी की मौत हो गई। रात को रजोकरी फ्लाईओवर के पास वह ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच सर्विस रोड से जैसे ही वह मेन रोड की ओर बढ़े, अचानक पीछे से आए टाटा-407 ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया।
मौके पर मौजूद स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी और फौरन घायल एसीपी को लेकर एम्स ट्रामा सेंटर भागे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त संकेत कौशिक (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टाटा-407 की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसीपी संकेत दक्षिण-पश्चिम जिले में एसीपी ट्रैफिक तैनात थे। शनिवार रात को वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था को देख रहे थे। उनका स्टाफ भी उनके साथ था। रात करीब 9.30 बजे के आसपास वह सर्विस रोड से मेन रोड पर उतरे। इस बीच गुरुग्राम की ओर से आए तेज रफ्तार टाटा-407 ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया।
वारदात के बाद बजाए टाटा-407 को रोकने आरोपी मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी टेंपो चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था।
हादसे के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल देर रात पुलिस अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कर रहे थे। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस बाकी स्टॉफ से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Source link
Sun Jul 26 , 2020
गोपालगंज5 घंटे पहले कॉपी लिंक कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी व विटामिन डी सेवन करें कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बेहद जरूरी है।जिले में कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है। […]