Hathras Case Updates Of 9 October Victim Family To Record Statement In Lucknow Court 12 October And Deny Corona Test – हाथरस : पीड़िता के परिवार का 12 अक्तूबर को लखनऊ की अदालत में दर्ज होगा बयान, कोरोना जांच कराने से इनकार

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Fri, 09 Oct 2020 12:54 PM IST

पीड़िता के घर पहुंची कोरोना जांच टीम
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब जांच तेज गति से बढ़ रही है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी अब परिवार से पूछताछ कर चुकी है और आज(9 अक्तूबर) गांववालों से पूछताछ की जाएगी। दूसरी तरफ लखनऊ न्यायालय से भी कुछ अधिकारी आज पीड़िता के परिवार से मिले।

इन अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवार को 12 अक्तूबर को लखनऊ आना होगा। यहां कोर्ट में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में परिवार के सदस्यों को अधिकारी नोटिस भी दे कर गए हैं।

वहीं आज एक बार फिर पीड़ित परिवार के कोरोना के सैंपल लेने एक टीम पहुंची लेकिन परिवारवालों ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि परिवार पहले भी जांच के लिए मना कर चुका है। दरअसल परिवार के पास बिटिया की मृत्यु के बाद से ही नेताओं और मीडिया का आना जाना लगा हुआ है जिससे परिवार को कोरोना का खतरा है। यही वजह है कि प्रशासन इनकी कोरोना जांच कराना चाहता है लेकिन परिवार इनकार कर रहा है।

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब जांच तेज गति से बढ़ रही है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी अब परिवार से पूछताछ कर चुकी है और आज(9 अक्तूबर) गांववालों से पूछताछ की जाएगी। दूसरी तरफ लखनऊ न्यायालय से भी कुछ अधिकारी आज पीड़िता के परिवार से मिले।

इन अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवार को 12 अक्तूबर को लखनऊ आना होगा। यहां कोर्ट में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में परिवार के सदस्यों को अधिकारी नोटिस भी दे कर गए हैं।

वहीं आज एक बार फिर पीड़ित परिवार के कोरोना के सैंपल लेने एक टीम पहुंची लेकिन परिवारवालों ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि परिवार पहले भी जांच के लिए मना कर चुका है। दरअसल परिवार के पास बिटिया की मृत्यु के बाद से ही नेताओं और मीडिया का आना जाना लगा हुआ है जिससे परिवार को कोरोना का खतरा है। यही वजह है कि प्रशासन इनकी कोरोना जांच कराना चाहता है लेकिन परिवार इनकार कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ram Vilas Paswan Last Rites Update | | Ram Vilas Paswan Death News | Ram Vilas Paswan Funeral Last Rites In Patna (Janardhan Ghat) Bihar Today News Updates | रामविलास के अंतिम दर्शन को बिहार के कोने-कोने से पटना पहुंच रहे समर्थक, पार्टी ऑफिस में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Local Bihar Ram Vilas Paswan Last Rites Update | | Ram Vilas Paswan Death News | Ram Vilas Paswan Funeral Last Rites In Patna (Janardhan Ghat) Bihar Today News Updates पटना8 मिनट पहले कॉपी लिंक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पार्टी ऑफिस में जुटे लोग। आज […]

You May Like