- Hindi News
- Career
- MHRD Formed A Committee To Connect Indian And Foreign Students To Under Study In India Programme, Also Gave Slogan ‘Stay In India And Study In India’
17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- UGC के चेयरमैन प्रोफेसर डी पी सिंह करेंगे कमेटी की अध्यक्षता
- AICTE के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे लेंगे तकनीकी संस्थानों के फैसले
भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के लिए विदेशी स्टूडेंट्स, विदेश में पढ़ रहे या इसकी योजना बना रहे भारतीय स्टूडेंट्स को ‘स्टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत जोड़ने के लिए MHRD ने ‘स्टे इन इंडिया और स्टडी इन इंडिया’ का नारा दिया है।
UGC चेयरमैन की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर डी पी सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। वहीं, तकनीकी संस्थानों के फैसले एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे करेंगे। यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर गाइडलाइन बनेगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया कि कमेटी स्टूडेंट्स को भारत में रोकने को लेकर एक गाइडलाइन तैयार करेगी। इसके अलावा नंबर वन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने, मल्टी डिसिप्लिनरी और इनोवेटिव प्रोग्राम शुरू करने की भी योजना है।
इन पर रहेगा फोकस
इसके तहत ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम, क्रॉस कंट्री डिजाइनिंग सेंटर, विदेश के मशहूर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लेक्चर, अकादमिक और व्यापार जगत को लिंक करना, ज्वाइंट डिग्री वेंचर, भारतीय उच्च संस्थानों में लैटरल एंट्री आदि पर फोकस किया जाएगा।
I have also asked the Chairman of UGC to head a committee to prepare guidelines and measures to ensure that more and more students study in India and come out with a mechanism to increase students’ intake in well-performing institutions pic.twitter.com/RRW75HKXSN
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 24, 2020
0