England Vs West Indies 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates | तीसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 10/2, इंग्लैंड ने 399 रन का टारगेट दिया; ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs West Indies 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की, रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए
  • पहली पारी में इंग्लिश टीम का स्कोर 369, वेस्टइंडीज ने 197 रन बनाए, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18वीं बार 5 विकेट लिए
  • वेस्टइंडीज ने पहला मैच 4 विकेट और इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीता, 3 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 10 रन बना लिए हैं। टीम के क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच जीतने के लिए विंडीज को दो दिन में 389 रन की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर हैं।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। पहले जॉन कैम्पबेल बगैर खाता खोले जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केमार रोच भी 4 रन बनाकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। यह दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। इसी के साथ ब्रॉड के टेस्ट करियर में 499 विकेट हो गए हैं।

सिबली ने करियर की दोनों फिफ्टी और अकेला शतक इसी सीरीज में लगाया

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ने 90 और डॉम सिबली ने 56 रन की पारी खेली। जबकि जो रूट 68 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्न्स को रोस्टन चेज ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच कराया। जबकि सिबली को जेसन होल्डर ने एलबीडल्यू किया। सिबली के टेस्ट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। पहली फिफ्टी भी उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में लगाई थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने करियर का पहला शतक लगाते हुए 120 रन की पारी खेली थी।

होल्डर बतौर कप्तान वनडे और टेस्ट में 100-100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज
दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर सिबली को आउट करते हुए जेसन होल्डर ने बतौर कप्तान टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, वनडे और टेस्ट दोनों में बतौर कप्तान 100-100 विकेट लेने के मामले में होल्डर वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। इन दोनों ही मामलों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान 187 टेस्ट और 131 वनडे विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

डाउरिच के होंठ पर बॉल लग गई थी। फिर अंपायर ने खून लगी बॉल को सैनिटाइज किया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मैच का 8वां ओवर डाल रहे वेस्टइंडीज के शेनन गेब्रियल की तीसरी बॉल पर साथी विकेटकीपर शेन डाउरिच के होंठ पर लगी। हालांकि, लाइन से आगे पैर होने के कारण इसे नो बॉल करार दिया गया, लेकिन चोटिल डाउरिच के होंठ से खून निकलने लगा था। उनकी जगह सब्सटिट्यूट जोशुआ दा सिल्वा ने विकेटकीपिंग संभाली। खून लगने के कारण अंपायर ने बॉल को सैनिटाइज किया।

ब्रॉड ने 6 और एंडरसन ने 2 विकेट लिए

वेस्टइंडीज की पहली पारी में जेसन होल्डर ने 46, शेन डाउरिच ने 37 और जॉन कैम्पबेल ने 32 रन की पारी खेली। जबकि इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन को 2 विकेट, जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को 1-1 सफलता मिली।

होल्डर 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे ऑलराउंडर
पहली पारी में होल्डर ने 46वां रन बनाते ही टेस्ट करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। होल्डर टेस्ट में 2 हजार रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। होल्डर के नाम अभी 116 टेस्ट विकेट हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स और कार्ल हूपर ऐसा कर चुके हैं।

ब्रॉड 18वीं बार 5 विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश गेंदबाज बने
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में 32 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। वे टेस्ट करियर में 18वीं बार 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने फ्रेड ट्रूमन, ग्रीम स्वान और डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ दिया। तीनों ने 17-17 बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 28 बार ऐसा किया है। उनके बाद इयान बॉथम (27) दूसरे और सिडनी बर्नेस (24) तीसरे नंबर हैं।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स कै. कॉर्नवॉल बो. चेज 57 147 4 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. रोच 0 5 0 0
जो रूट रनआउट(चेज) 17 59 0 0
बेन स्टोक्स बो.रोच 20 43 2 0
ओली पोप बोल्ड बो. रोच 91 150 11 0
जोस बटलर कै. होल्डर बो. गेब्रियल 67 142 7 2
क्रिस वोक्स बोल्ड बो. रोच 1 8 0 0
डॉम बेस नाबाद 18 55 1 0
जोफ्रा आर्चर कै. होल्डर बो. रोच 3 6 0 0
स्टुअर्ट ब्रॉड कै. ब्लैकवुड बो. चेज 62 45 9 1
जेम्स एंडरसन कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 11 17 1 0

रन: 369 ऑलआउट, ओवर: 111.5, एक्स्ट्रा: 22

विकेट पतन: 1/1, 47/2, 92/3, 122/4, 262/5, 267/6, 272/7, 280/8, 356/9, 369/10.

गेंदबाजी: केमार रोच: 25.4-4-72-4, शेनन गेब्रियल: 23.2-5-77-2, जेसन होल्डर: 24.5- 5-83-1, रहकीम कॉर्नवॉल: 27-5-85-0, रोस्टन चेज: 11-3-36-2.

स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट कै. रूट बो. ब्रॉड 1 10 0 0
जॉन कैम्पबेल कै. बर्न्स बो. आर्चर 32 50 3 0
शाई होप कै. बटलर बो. एंडरसन 17 64 2 0
शैमराह ब्रूक्स कै. बटलर बो. एंडरसन 4 20 0 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 9 36 0 0
जेर्मेन ब्लैकवुड बोल्ड बो. वोक्स 26 45 3 0
जेसन होल्डर एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 46 82 6 0
शेन डाउरिच कै. वोक्स बो. ब्रॉड 37 63 5 0
रहकीम कॉर्नवॉल एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 10 15 1 0
केमार रोच कै. रूट बो. ब्रॉड 0 3 0 0
शेनन गेब्रियल नाबाद 0 3 0 0

रन: 197 ऑलआउट, ओवर: 65, एक्स्ट्रा: 15

विकेट पतन: 1/1, 44/2, 58/3, 59/4, 73/5, 110/6, 178/7, 188/8, 188/9, 197/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 16-5-28-2, स्टुअर्ट ब्रॉड: 14-4-31-6, जोफ्रा आर्चर: 17- 1-72-1, क्रिस वोक्स: 18-2-57-1.

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स कै. जोशुआ बो. चेज 90 163 10 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. होल्डर 56 132 7 0
जो रूट नाबाद 68 56 8 1

रन: 226/2 पारी घोषित, ओवर: 58, एक्स्ट्रा: 12

विकेट पतन: 114/1, 226/2.

गेंदबाजी: केमार रोच: 11-4-34-0, शेनन गेब्रियल: 5-0-19-0, जेसन होल्डर: 9-2-24-1, रोस्टन चेज: 14-2-61-1, रहकीम कॉर्नवॉल: 19-2-79-0.

स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट नाबाद 2 17 0 0
जॉन कैम्पबेल कै. रूट बो. ब्रॉड 0 3 0 0
केमार रोच कै. बटलर बो. ब्रॉड 4 5 0 0
शाई होप नाबाद 4 11 1 0

रन: 10/2, ओवर: 6, एक्स्ट्रा: 0

विकेट पतन: 0/1, 6/2.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 3-2-2-0, स्टुअर्ट ब्रॉड: 3-1-8-2.

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Bombay released GATE 2021 date, exam will be held between 5 to 7 and 12 to 13 February next year | IIT मुंबई ने जारी की GATE की तारीख, अगले साल 5 से 7 और 12 से 13 फरवरी के बीच आयोजित होगी परीक्षा

Mon Jul 27 , 2020
Hindi News Career IIT Bombay Released GATE 2021 Date, Exam Will Be Held Between 5 To 7 And 12 To 13 February Next Year 13 घंटे पहले कॉपी लिंक परीक्षा में पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान नामक दो नए विषय जोड़े जाएंगे इससे पहले IIT दिल्ली […]

You May Like