Leicester City’s Jamie Vardy won the Premier League golden boot award for the first time in his career with 23 goals to his name | 23 गोल करने वाले लीसेस्टर सिटी के जैमी वार्डी ने पहली बार गोल्डन बूट जीता, वे 33 साल की उम्र में खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

  • Hindi News
  • Sports
  • Leicester City’s Jamie Vardy Won The Premier League Golden Boot Award For The First Time In His Career With 23 Goals To His Name

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • डिडिएर ड्रोग्बा 32 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पिछले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे
  • उन्होंने 2009-10 में 29 गोल के साथ चेल्सी को प्रीमियर लीग खिताब दिलाया था
  • आर्सेनल के पियरे-एमेरिक और साउथैंप्टन के डैनी इंग्स इस सीजन में 22-22 गोल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने पहली बार प्रीमियर लीग में गोल्डन बूट जीता। उन्होंने इस सीजन में 23 गोल किए। 33 साल के वार्डी गोल्डन बूट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

इससे पहले चेल्सी के डिडिएर ड्रोग्बा ने 2009-10 सीजन में 32 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। तब उन्होंने एक सीजन में 29 गोल किए थे। वार्डी इस शताब्दी में तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं, जिसने प्रीमियर लीग में गोल्डन बूट जीता। उनसे पहले केविन फिलिप्स (2000) और हैरी केन (2016 और 2017) को यह सम्मान मिला था।

लीसेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग में जगह नहीं बना पाई

33 साल के वार्डी रविवार को फाइनल राउंड के मुकाबले से पहले प्रीमियर लीग में गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद साउथैंप्टन के डैनी इंग्स से 2 गोल आगे थे। मैनचेस्टर यूनाइडेट के खिलाफ आखिरी मैच में वे गोल नहीं कर पाए। उनकी टीम लीसेस्टर यह मैच 2-0 से हार गई। इस वजह से लीसेस्टर चैम्पियंस लीग में जगह बनाने से चूक गई।

इंग्स और पियरे ने इस सीजन में 22 गोल किए

आर्सेनल के पियरे एमेरिक इस सीजन में गोल करने के मामले में साउथैंप्टन के डैनी इंग्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में 22-22 गोल किए। लॉकडाउन के बाद से जब से सीजन शुरू हुआ, तब से इंग्स ने 7 गोल किए। मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग 20 गोल के साथ चौथे और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह 19 गोल के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन के टॉप-5 गोल स्कोरर

स्थान खिलाड़ी क्लब गोल
1 जैमी वार्डी लीसेस्टर सिटी 23
2 पियरे-एमेरिक आर्सेनल 22
=2 डैनी इंग्स साउथैंप्टन 22
4 रहीम स्टर्लिंग मैनचेस्टर सिटी 20
5 मोहम्मद सालाह लिवरपूल 19

चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइडेट ने चैम्पियंस लीग में जगह बनाई

इधर, चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइडेट ने प्रीमियर लीग के अपने फाइनल मुकाबले जीतकर चैम्पियंस लीग के अगले सीजन में जगह पक्की कर ली। चेल्सी ने रविवार को वोल्व्स को 2-0 और मैनचेस्टर यूनाइडेट ने लीसेस्टर सिटी को 2-0 से हराया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP Board 12th Result News | MP Board MPBSE Borad 12th Result 2020 Announcement Today Latest News Updates | इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 72 दिन देरी से आएगा रिजल्ट, जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट और टॉपर्स के नाम

Mon Jul 27 , 2020
Hindi News Career MP Board 12th Result News | MP Board MPBSE Borad 12th Result 2020 Announcement Today Latest News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 72.37 % स्टूडेंट्स हुए थे सफल इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल मध्य […]

You May Like