Motera Stadium/IPL Latest News Update | Team India Training Camp In World largest Cricket Stadium Motera Stadium | आईपीएल से पहले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 18 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय टीम का कैंप, पहली बार बायो सिक्योर माहौल में 26 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Motera Stadium IPL Latest News Update | Team India Training Camp In World Largest Cricket Stadium Motera Stadium

15 मिनट पहले

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 11 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी थी। लेकिन आईपीएल के कारण अब यह मैच जनवरी में हो सकते हैं। -फाइल

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मोटेरा स्टेडियम में 26 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के 18 मेंबर्स के रहने का इंतजाम शुरू किया
  • 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले नए बने मोटेरा स्टेडियम में पहली बार किसी टीम का ट्रेनिंग कैंप लगेगा
  • बायो सिक्योर माहौल खतरनाक वायरस की शुरुआत या उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों में से एक है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम यहां 18 अगस्त से 4 सितंबर तक बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग करेगी।

इस स्टेडियम में पहली बार कोई टीम ट्रेनिंग करेगी। इस कैंप के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) ने तैयारी शुरू कर दी है।

धर्मशाला में भी कैंप लगाने पर विचार हुआ था

जीसीए से जुड़े सूत्र ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के लिए वेन्यू को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन मोटेरा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। भारतीय टीम के कैम्प के लिए धर्मशाला के नाम पर भी विचार किया था। लेकिन मोटेरा के नए बने स्टेडियम में फैसिलिटी ज्यादा अच्छी हैं। यह स्टेडियम काफी बड़ा है। ऐसे में बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग कैंप आसानी से लगाया जा सकता है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर में 3 टी-20 खेलने थे

इस कैम्प में शामिल होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी सितंबर में आईपीएल खेलेंगे। इसलिए उनके लिए यह कैम्प अहम है। लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट कराने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को ऑफिशियल चिठ्ठी भी भेज दी है।

भारत को अक्टूबर में टी-20 वर्ल़्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज खेलनी थी। लेकिन वर्ल्ड कप एक साल टलने के बाद इस सीरीज के होने की गुजांइश बहुत कम है। बोर्ड पहले ही कह चुका है कि टी-20 वर्ल्ड कप टलने के बाद इस सीरीज का मतलब नहीं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे।

26 खिलाड़ी समेत 60 लोगों का इंतजाम किया जा रहा

जीसीए ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप को लेकर अहमदाबाद के नए बने सरदार पटेल स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी। यहां पर 26 खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के 18 मेंबर्स समेत 60 लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है। इसमें सुरक्षा दल, किचन से जुड़े और अन्य लोग शामिल होंगे।

मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

सरदार पटेल स्टेडियम में दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार है। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी है। इसमें एक साथ एक लाख लोग मैच का लुत्फ ले सकते हैं। सरदार पटेल स्टेडियम को 63 एकड़ में बनाया गया है। इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस 50 कमरे, एक ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल, एक 3 डी प्रोजेक्टर थिएटर और टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन समेत विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएं और 73 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं।

यहां पर भारत की पहली इंडोर क्रिकेट एकेडमी है। इसके अलावा प्रैक्टिस के लिए तीन अलग मैदान है। सरदार पटेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जनवरी 2017 में आरंभ हुआ था।

क्या होता है बायो सिक्योर माहौल?
बायो सिक्योर माहौल खतरनाक वायरस (यहां कोरोनावायरस को लेकर) की शुरुआत या उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों में से एक है। इसका उद्देश्य वायरस, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों के कारण लोगों या जानवरों के संक्रमित होने या जोखिम को कम करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसी तरह का एक सेटअप तैयार किया है।

स्टेडियम से लेकर होटल के कमरे तक सैनिटाइज करने के अलावा खिलाड़ियों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़े नियम बनाए गए हें। वहां, खिलाड़ी जो एक्रिडिटेशन कार्ड पहनकर घूमते हैं, उसमें एक माइक्रो चिप लगी है। इससे उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है।

बायो सिक्योर के तहत ये इंतजाम होते हैं

  • स्टेडियम में लंच और डिनर के दौरान खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है।
  • खिलाड़ियों के डायनिंग एरिया के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते अलग-अलग रहते हैं।
  • खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था स्टेडियम के नजदीकी होटल में की जाती है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऐसा ही इंतजाम किया गया है।
  • होटल से खिलाड़ियों के बाहर निकलने पर मनाही होती है, वे परिवार से मिल नहीं सकते हैं।
  • जिम में एक साथ खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं, उनके लिए अलग-अलग टाइम तय होता है। हर सेशन के बाद पूरे जिम को सैनिटाइज करना होता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Final year exams of engineering-pharmacy to be held online from August 24 to September 9 in Madhya Pradesh, CM tweets about the examination in madhya pradesh | मध्य प्रदेश में 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी इंजीनियरिंग- फॉर्मेसी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

Mon Jul 27 , 2020
Hindi News Career Final Year Exams Of Engineering pharmacy To Be Held Online From August 24 To September 9 In Madhya Pradesh, CM Tweets About The Examination In Madhya Pradesh 4 मिनट पहले कॉपी लिंक टेक्नीकल कोर्सेस के दूसरे से सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार […]

You May Like