Final year exams of engineering-pharmacy to be held online from August 24 to September 9 in Madhya Pradesh, CM tweets about the examination in madhya pradesh | मध्य प्रदेश में 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी इंजीनियरिंग- फॉर्मेसी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

  • Hindi News
  • Career
  • Final Year Exams Of Engineering pharmacy To Be Held Online From August 24 To September 9 In Madhya Pradesh, CM Tweets About The Examination In Madhya Pradesh

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • टेक्नीकल कोर्सेस के दूसरे से सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेगा प्रमोशन
  • डिप्लोमा कोर्सेस की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 27 अगस्त से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन होंगी आयोजित

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यूजीसी की नई गाइडलाइंस के बाद से ही मध्यप्रदेश में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर परीक्षाओं के बारे में बड़ा ऐलान किया है। सीएम एक के बाद एक किए अपने ट्वीट्स के जरिए परीक्षा के आयोजन के बारे जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर सभी टेक्नीकल कोर्सेस के दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स को पिछले साल / सेमेस्टर के रिजल्ट और सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।

वहीं, राज्य में इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के ग्रेजुएशन कोर्सेस के फाइनल ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 अगस्त 2020 से लेकर 9 सितंबर 2020 के बीच ‘ऑनलाइन मोड’ में आयोजित होंगी।

डिप्लोमा की परीक्षा 27 अगस्त से

डिप्लोमा कोर्सेस के फाइनल ईयर/सेम. के स्टूडेंट्स की थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 अगस्त 2020 से 14 सितंबर 2020 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। वहीं, जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, उनके लिए विशेष ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा 15 से 23 सितंबर 2020 के बीच आयोजित होंगी।

साथ ही दूसरे से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की नियमित ऑनलाइन कक्षाएँ 17 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी। इसके अलावा न्यू एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएँ 15 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगी।

यूजीसी ने जारी की नई गाइडलाइन

इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया था। हालांकि, यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद सरकार ने संशोधित कैलेंडर जारी होने पर अपने फैसले पर पुनर्विचार की बात कही थी। यूजीसी की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में सितंबर के अंत तक परीक्षाएं आयोजित की जानी है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Microsoft Teams sets new record with five billion meeting minutes in one day

Mon Jul 27 , 2020
Together Mode is a new feature by Teams and it is an exciting one at that. Microsoft Teams: Microsoft’s virtual meeting platform Teams saw a whopping 5 billion meeting minutes in a single day in the last quarter, CEO Satya Nadella announced last week. Moreover, he said that over 150 […]

You May Like