न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/पटना
Updated Mon, 27 Jul 2020 05:35 PM IST
ख़बर सुनें
जेल की सजा काट रहे राजद नेता लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लालू प्रसाद का फिलहाल रांची अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज चल रहा है। हालांकि, उनकी देखभाल में लगे तीन लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनके स्वाब सैंपल की रिपोर्ट रविवार देर रात को आई थी। रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। उनके नमूने उनके परिचारकों के साथ शनिवार को एहतियात के तौर पर जांच के लिए भेजे गए थे।
उनकी देखभाल करने वाले तीन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से दो लोग होम आइसोलेशन में चले गए हैं और एक को अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया है। डॉ. प्रसाद ने कहा कि अभी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अगर जरूरत हुई तो 4-5 दिन बाद लालू यादव के सैंपल फिर जांच के लिए भेजे जाएंगे।