Meteorological Department issued Orange Alert in 19 districts including Gopalganj, rain and thunderstorm expected | मौसम विभाग ने गोपालगंज सहित 19 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Meteorological Department Issued Orange Alert In 19 Districts Including Gopalganj, Rain And Thunderstorm Expected

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को मॉनसून सिस्टम हिमालय की तराई से वापस खिसककर बिहार आने की उम्मीद है। इससे पटना, गया सहित बिहार के दूसरे क्षेत्रों में मध्य और तेज बारिश होगी।

  • पटना, गया सहित कई जिलों में मॉनसून सिस्टम सक्रिय नहीं, 4-5 दिनों तक नहीं होगी बारिश
  • सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया

मौसम विभाग ने बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहरी, अररिया सहित 19 जिलो में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम की ये स्थित 30 जुलाई तक रहने की उम्मीद है।

पटना, गया, बक्सर, नावादा, सहित 19 जिलो में मॉनसून सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से अगले 4-5 दिनों तक बारिश की कम संभावना है। हालांकि, वातावरण में मौजूद नमी के कारण तापमान बढ़ने पर स्थानीय स्तर पर छिटपुट बौछारें पड़ती रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मॉनसून द्रोणिका हिमालय की तराई से वापस खिसककर बिहार आने की उम्मीद है। इससे पटना, गया सहित बिहार के दूसरे क्षेत्रों में मध्य और तेज बारिश की उम्मीद है।

सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। लोग दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। आसमान पर बादल छाए रहने से उमसभरी गर्मी पड़ने की भी संभावना है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hulu’s Palm Springs: Are There More Characters In The Time Loop?

Tue Jul 28 , 2020
Warning: spoilers for Palm Springs are in play. If you haven’t seen the film yet, turn around while you still can, and don’t come back until you’re prepared to face the truth! It’s been a couple weeks since Hulu’s Palm Springs has broken records and broken fans brains with the […]