Patna (Bihar) Coronavirus Cases June 16th Update | Bihar Corona Cases District-Wise/Unlock Phase-1 Latest News; Patna Munger Rohtas Sitamarhi Corona Lockdown Latest News | राज्य में 6662 संक्रमित, 4226 मरीजों ने कोरोना को दी मात, अब रैपिड किट से होगी जांच

  • नवादा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में एक-एक संक्रमित की मौत
  • एनएमसीएच से लखीसराय का कोरोना मरीज भागा, दानापुर में पकड़ा गया

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 11:12 AM IST

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6662 हो गई है। सोमवार को राज्य में 187 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में और 251 संक्रमित कोरोना वायरस को पराजित करने में सफल रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 4226 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। सोमवार को नवादा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। राज्य में कोरोना से 42 मौत हो गई है।

अब शुरू होगी रैपिड किट से कोरोना की जांच
राज्य में कोरोना की जांच रैपिड किट से जल्द शुरू होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बड़े पैमाने पर जांच के लिए सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी है। यह काफी सस्ती जांच है। देश में साउथ कोरियन इस किट का निर्माण हरियाणा के मनेसर और उत्तरप्रदेश के गुड़गांव में होने लगा है। इस किट से 15 मिनट में कोरोना जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इस किट से जांच पॉजिटिव आने पर दोबारा आरटी-पीसीआर मशीन से कनफर्म होने की जरूरत नहीं होगी। 

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने का मतलब मरीज कोरोना पॉजिटिव है। इससे फायदा होगा कि काफी कम समय अधिक संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि रैपिड किट से एक दिन में 10 हजार से अधिक जांच की जा सकती है। किट से साधारण तकनीशियन भी जांच कर सकते हैं। जांच करने के लिए नाक का स्वाब लिया जाएगा। और 15 मिनट में रिजल्ट मिल जाएगा। ध्यान रहे कि इसी किट से जांच करने कि वकालत पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने पहले ही की थी।

पटना: एनएमसीएच से लखीसराय का कोरोना मरीज भागा, दानापुर में पकड़ा गया
एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना) कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती लखीसराय का कोरोना पॉजिटिव 22 वर्षीय युवक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सोमवार की सुबह भाग निकला। हालांकि शाम में ही इस युवक को दानापुर से पकड़ कर दोबारा अस्पताल लाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त युवक को 2 दिन पूर्व एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिसिन विभाग में रखा गया। सोमवार की सुबह वह कहीं चला गया। स्थानीय थाना एवं अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू हो गई। प्रशासन की सक्रियता से उसे दानापुर से पकड़ा गया।

सभी जिलों में शुरू हो गई कोरोना की जांच
राज्य के सभी जिलों में कोरोना जांच शुरू हो गई। आईपीआईडी अनुपम कुमार और स्वास्थ सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरएमआरआई, एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, डीएमसीएच और एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में आरटीपीसीआर जांच हो रही है। भागलपुर में सीबी-नैट और ट्रू-नैट से जबकि 34 अन्य जगहों पर ट्रू-नैट मशीन से कोविड-19 की जांच हो रही है। सोमवार को सीतामढ़ी और शिवहर में जांच शुरू हो गई।

  • राज्य में 6662 संक्रमित: पटना 313, भागलपुर 327, बेगूसराय 308, मधुबनी 296, खगड़िया 293, रोहतास 276, मुंगेर 272, सीवान 255, पूर्णिया 242, कटिहार 227, जहानाबाद 196, नवादा 184, मुजफ्फरपुर 180, सुपौल 177, बांका और गोपालगंज में 175-175, दरभंगा 164, समस्तीपुर 162, सारण 160, बक्सर 156, पू. चंपारण और भोजपुर में 153-153, नालंदा 148, मधेपुरा 145, कैमूर 139, गया 137, औरंगाबाद 134, शेखपुरा 130, किशनगंज 125, सीतामढ़ी 120, सहरसा 116, प. चंपारण 115, वैशाली 114, अररिया 89, लखीसराय 72, अरवल 70, शिवहर 68 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।
  • 42 की मौत: वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“Sushant Singh Rajput was going to start a film with me”, says Rumi Jaffrey : Bollywood News

Tue Jun 16 , 2020
Writer-director Rumi Jaffrey is in a state of shock after hearing of Sushant Singh Rajput’s sudden death. “This is the third death of someone so close to me happening within weeks. Rishi Kapoor was like a brother, then Wajid Khan who was like family. And now Sushant….I can’t believe it! Sushant was very close to me and […]

You May Like