Kohli Becomes First Indian to Cross 70 Million Followers on Instagram; Fourth Most Followed Sportsperson After Cristiano Ronaldo, Lionel Messi And Neymar | कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय; रोनाल्डो, मेसी और नेमार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले चौथे खिलाड़ी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kohli Becomes First Indian To Cross 70 Million Followers On Instagram; Fourth Most Followed Sportsperson After Cristiano Ronaldo, Lionel Messi And Neymar

17 मिनट पहले

  • विराट कोहली ने बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स को पीछे छोड़ा, उनके इंस्टाग्राम पर 6.90 करोड़ फॉलोअर्स हैं
  • कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं भारतीय प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं, उन्हें 5.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं
  • भारतीय कप्तान ने लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 7 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए। वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस लिस्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है।

युवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे स्थान पर बार्सिलोना के लियोनल मेसी हैं। उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा के 5.5 करोड़ फॉलोअर

कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं। उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं। उनके 5.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। कोहली इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीय

सेलिब्रिटी फॉलोअर्स
विराट कोहली 7 करोड़
प्रियंका चोपड़ा जोनास 5.50 करोड़
श्रद्धा कपूर 5.14 करोड़
दीपिका पादुकोण 5.10 करोड़
आलिया भट्ट 4.80 करोड़
नरेंद्र मोदी 4.59 करोड़
जैकलीन फर्नांडीस 4.30 करोड़
अक्षय कुमार 4.29 करोड़
नेहा कक्कड़ 4.24 करोड़
कटरीना कैफ 4.11 करोड़

कोहली ने लॉकडाउन में एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से 1.2 करोड़ रु. कमाए थे

भारतीय कप्तान इंस्टाग्राम पर सिर्फ फॉलोअर के मामले में ही नहीं, बल्कि कमाई में भी आगे हैं। कोहली लॉकडाउन के दौरान स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर थे। अटैन मैगजीन ने 12 मार्च से 14 मई के बीच खिलाड़ियों की कमाई को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें कोहली को हर पोस्ट से औसतन 1,26,431 पॉन्ड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई।

कमाई के मामले में विराट छठे स्थान पर

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे। खिलाड़ियों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में विराट कोहली छठे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर फुटबॉलर रोनाल्डो हैं। उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अकेले 18 करोड़ रुपए कमाए थे।

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के ही फॉलोअर हैं। इस सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म को 35.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी हैं। मेसी ने लॉकडाउन में 4 पोस्ट से 12,99,373 पॉन्ड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। कमाई के मामले में ब्राजीलियन स्टार जूनियर नेमार तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 4 पोस्ट के लिए 11,92,211 पॉन्ड (करीब 11.4 करोड़ रुपये) मिले थे।

फेडडर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

दो महीने पहले फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा था। फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर हैं।

रोनाल्डो कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की थी।

वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MPPEB Sarkari Naukri | MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020: 282 Vacancies For Jail Prahari Posts, Professional Examination Board notification for details like eligibility, how to apply | मध्य प्रदेश व्यापमं ने 282 पदों पर जेल प्रहरी की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 10 अगस्त तक करें अप्लाय, 2017 के बाद अब जारी किया नोटिफिकेशन

Tue Jul 28 , 2020
Hindi News Career MPPEB Sarkari Naukri | MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020: 282 Vacancies For Jail Prahari Posts, Professional Examination Board Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 34 मिनट पहले कॉपी लिंक मध्य प्रदेश व्यापमं ने जेल प्रहरी के 282 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया […]

You May Like