दुबई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टूर्नामेंट में अंपायरों के कई फैसलों पर सवाल उठे, जिसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में अब तक कई कन्ट्रोवर्सी देखने को मिलीं। टूर्नामेंट में अंपायरों के कई फैसलों पर सवाल उठे, जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के विरोध पर वाइड बॉल का फैसला पलटने से लेकर, राजस्थान के टॉम करन को डग आउट से वापस बुलाने तक अंपायरिंग कई बार विवादों में रही।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच सोशल मीडिया वॉर भी लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।

CSK vs SRH (मैच नं-29) : शार्दूल की गेंद को वाइड देने जा रहे अंपायर ने धोनी का रिएक्शन देख फैसला बदला।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 29वें मैच में वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया। हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में चेन्नई के शार्दूल ठाकुर की एक बॉल, ऑफ स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई। अंपायर पॉल रफेल ने इसे वाइड देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन देखकर उन्होंने तुरंत अपने हाथ वापस खींच लिए। चेन्नई ने इस मैच में हैदराबाद को 20 रन से हराया था।

DC vs KXIP (मैच नंबर-2) : लीग के दूसरे मैच में क्रिस जॉर्डन ने दो रन लेने की कोशिश की। उन्होंने स्ट्राइकर एंड पर क्रीज के अंदर बैट रखा, पर अंपायर ने एक ही रन दिया। मैच सुपर ओवर में गया और पंजाब मैच हार गई थी।
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम भी 157 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया। पंजाब की बैटिंग के दौरान 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन ने 2 रन लिए थे। हालांकि, अंपायर नितिन मेनन ने एक रन दिया। उनका मानना था कि जॉर्डन ने पहला रन लेने के दौरान बैट क्रीज के अंदर नहीं रखा था और रन पूरा नहीं किया।
वहीं, टीवी रिप्ले में साफतौर पर बैट क्रीज के अंदर रखा दिखा। अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और टीम सिर्फ 12 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को आसानी से हरा दिया।

RR vs CSK (मैच नंबर-4) : आउट होने के बाद डग आउट की तरफ जा रहे राजस्थान के टॉम करन को अंपायर ने वापस बैटिंग के लिए बुलाया।

राजस्थान के पास रिव्यू नहीं रहने के बावजूद थर्ड अंपायर को डिसीजन रेफर किए जाने पर धोनी नाराज हो गए थे।
चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में दीपक चाहर की 5वीं बॉल पर अंपायर सी. शमशुद्दीन ने टॉम करन को कैच आउट करार दिया। करन ने अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। राजस्थान के पास रिव्यू नहीं बचे थे, इसलिए करन डग आउट की तरफ जाने लगे। इस बीच अंपायर ने आपस में सलाह-मशवरा कर निर्णय थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। रिव्यू न रहने के बावजूद भी डिसीजन थर्ड अंपायर को रेफर किए जाने पर धोनी ने अंपायरों से जाकर बातचीत भी की।
थर्ड अंपायर ने जब वीडियो रिप्ले देखा, तो उसमें बॉल और बैट के बीच कोई संपर्क नहीं दिखा। वहीं, धोनी ने भी कैच ठीक से नहीं लपका था। अंपायर ने तुरंत अपना निर्णय वापस लिया और टॉम करन को वापस बैटिंग के लिए बुलाया।

RR vs SRH (मैच नंबर-26) : हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और राजस्थान के राहुल तेवतिया के बीच तीखी बहस हुई। अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
लीग के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
राजस्थान के राहुल तेवतिया और हैदराबाद के खलील के बीच बहस हो चुकी थी, जो हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को ठीक नहीं लगी। इसके बाद तेवतिया, वॉर्नर और खलील तीनों के बीच बहस देखने को मिली। अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला संभाला।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस पर कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भड़क गईं।
इस सीजन का 6वां मैच RCB और पंजाब के बीच में खेला गया। मैच में RCB के कप्तान कोहली का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने दो कैच भी छोड़े थे। इसके बाद कमेंट्री करते वक्त गावस्कर ने कहा था- कोहली ने लॉकडाउन में सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की। उससे तो कुछ नहीं बनना है।
दरअसल, कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लॉकडाउन के दौरान अनुष्का कोहली को बॉलिंग करती हुई दिखीं थीं। गावस्कर इसी वीडियो की बात कर रहे थे।