कोरोना वायरस की जांच कराता शख्स (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13638 हो गई है। रविवार को 499 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4948 हो गई है। 394 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले की संख्या बढ़कर 8268 हो गई है। वहीं अब तक 399 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना से संबंधित हर खबर-
विस्तार
रामपुर जिले में सोमवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इन सात लोगों में से पांच मरीज ऐसे हैं जो एक एन्य संक्रमित के संपर्क में आने के कारण संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं दो लोग दूसरे प्रदेश से आए हैं।
मेरठ में कोरोना से 49वीं मौत
मेरठ जिले में सोमवार को कोरोना से 49वीं मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। शहर में अब तक 633 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 419 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बाकी सभी मरीजों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हमीरपुर में 13 नए मरीज
हमीरपुर जिले में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। जिले के कुरारा, सिकरोढ़ी में एक-एक, मंगलपुर में मां-बेटा, झलोखर में एक, इंदरपुरा में दो और अटगांव में छह संक्रमित निकले हैं। सभी संक्रमित प्रवासी हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव एक महिला की पिछले 9 जून को मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 58 संक्रमित हैं, जिनमें से 50 एक्टिव मामले हैं। वहीं अब तक आठ लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को जा चुके हैं।
केजीएमयू में 106 पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को 2372 सैंपलों की जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 106 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
Out of the 2372 samples tested yesterday for #COVID19, results of 106 are positive: King George’s Medical University (KGMU), Lucknow pic.twitter.com/3L6iotwMzS
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2020
नर्सरी में नहीं बिक रहे पौधे
मुरादाबाद स्थित एक नर्सरी के मालिक ने लॉकडाउन के कारण कारोबार में आई बदहाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ तब से ब्रिकी न के बराबर हुई है और जो कुछ लोग आ रहे हैं वो सिर्फ गिलोय, तुलसी, एलोवेरा के पौधे ही खरीद रहे हैं। बाकि जो पौधे हैं उन्हें बहुत ही कम लोग खरीद रहे हैं। हमारे सीजनल पौधे सारे खराब हो गए हैं। इसमें 2-3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
मुरादाबाद:”जब से लॉकडाउन हुआ तब से ब्रिकी न के बराबर हुई है और जो कुछ लोग आ रहे हैं वो सिर्फ गिलोय, तुलसी, एलोवेरा के पौधे ही खरीद रहे हैं बाकि जो पौधे हैं उन्हें बहुत ही कम लोग खरीद रहे हैं।हमारे सीजनल पौधे सारे खराब हो गए हैं इसमें 2-3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है”:नर्सरी मालिक pic.twitter.com/lAy6xpHGCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2020
बसों के संचालन में हो रही परेशानी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन बसों चालकों और कंडक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण बसों में उन्हें सवारी नहीं मिल रहे हैं। यातायात अधीक्षक डीएन पंडित ने बताया कि पहले वाराणसी के रूट पर चलने वाली बसों से एक दिन में 14000 रुपये कमा लेते थे, लेकिन अब यह घटकर मात्र छह-सात हजार रुपये हो गए हैं। कई रूट पर तो सवारी नहीं होने के कारण बसें चल ही नहीं रही हैं।
There are less passengers. Earlier we used to earn around Rs 14,000 on the route to Varanasi but now only Rs 6,000-7,000. Some buses are not running as there are no passengers at all on those routes. It is difficult to bear the operational cost: DN Pandet, traffic superintendent https://t.co/pHXsNJYvGR pic.twitter.com/oip1wFyHjT
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2020
हरदोई में 10 नए पॉजिटिव
हरदोई में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में तीन सगे भाई-बहनों समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 95 हैं। कोरोना संक्रमण से हरदोई में दो लोगों की मौत हो चुकी है।