japan China | Japan versus China in the South China SeaUpdate; Coast Guards Warnings Two Chinese Ships Near Senkaku Island | सेनकाकू आईलैंड के पास चीन के दो जहाज जापान की समुद्री सीमा में घुसे, जापान कोस्ट गार्ड ने चेतावनी देकर भगाया

  • Hindi News
  • International
  • Japan China | Japan Versus China In The South China SeaUpdate; Coast Guards Warnings Two Chinese Ships Near Senkaku Island

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो साउथ चाइना सी में सेनकाकू आईलैंड के पास गश्त करते जापान कोस्ट गार्ड के जहाजों की हैं। बीते कुछ समय से इसने अपने समुद्री इलाके में गश्त तेज कर दी है। -फाइल फोटो

  • चीन के दो जहाज रविवार सुबह से शाम तक जापान के समुद्री इलाके में रहे, जिसके बाद उन्हें वापस लौटने को कहा गया
  • इस साल अब तक 18 बार चीन के गश्ती जहाज सेनकाकू आइलैंड के पास जापान की समुद्री सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं

साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी के खिलाफ इसके पड़ोसी देशों ने बोलना शुरू कर दिया है। जापान ने रविवार को सेनकाकू आईलैंड के पास अपनी सीमा में घुस आए चीन के दो जहाजों को तुरंत वापस लौटने की चेतावनी दी, जिसके बाद वे वापस अपनी सीमा में लौट गए। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के गश्ती करने वाले तीन जहाज जापान की एक मछली पकड़ने वाली नाव का पीछा कर रहे थे। इनमें से दो जापान की समुद्री सीमा में घुस आए। ये जहाज सुबह से शाम तक जापान के समुद्री इलाके में रहे, जिसके बाद जापान कोस्ट गार्ड ने उन्हें वापस लौटने को कहा।

28 अगस्त के बाद यह पहला मौका था जब चीन के जहाज जापान की सीमा में घुसे थे। इस साल अब तक 18 बार चीन के गश्ती जहाज जापानी की समुद्री सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं। चीन के जहाजों की हरकतों को देखते हुए जापान ने अपने इंटरनेशनल मरीन बॉर्डर पर बीते कुछ महीनों से गश्त तेज कर दी है। एक दिन पहले ही मलेशिया ने भी चीन की मछली पकड़ने वाली 6 नावें जब्त कर ली थी।

मलेशिया ने अपनी समुद्री इलाके से चीन के 60 लोगों को पकड़ा था

मलेशिया ने भी साउथ चाइना सी में चीन को चुनौती दी है। मलेशिया की मैरीटाइम इंफोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) ने शुक्रवार को चीन की 6 मछली पकड़ने वाले नावें जब्त कर ली थीं। ये नावें मलेशिया की समुद्री सीमा में स्थित जोहोर की खाड़ी में गैर कानूनी ढंग से घुस आईं थीं। इन पर सवार 60 चीनी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया था। एमएमईए के तानजुंग सिडिलि जोन के डायरेक्टर कैप्टन मोहम्मद जुल्फादली नयन ने कहा था कि समुद्री क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर चीन की नौकाएं नजर आईं थी। इसके बाद कार्रवाई की गई।

सेनकाकू आइलैंड काे लेकर है चीन-जापान में विवाद

जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके में ही सेनकाकू या दायायू आइलैंड है। यही चीन के साथ जापान के विवाद की वजह है। फिलहाल यहां जापान का कब्जा है,लेकिन चीन पर इस पर अपना दावा करता है। यह दक्षिण चीन सागर के पास है। इस आइलैंड के पास 12 मील का इंटरनेशनल एयर रूट भी है। हालांकि, चीन इसे नहीं मानता और अक्सर जापान के एयर स्पेस में घुस आता है। इसे देखते हुए जापानी एयरफोर्स को हमेशा अलर्ट रहना होता है।

चीन नियमों को तोड़ने से इनकार करता है

चीन पहले कुछ मौकों पर कह चुका है कि उसने सेनकाकू आइलैंड के पास कोई नियम नहीं तोड़ा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान के मुताबिक, यह आइलैंड शुरुआत से चीन का हिस्सा रहा है। हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए अटल हैं। यहां पर हमारी सेना के प्लेन्स अपनी रूटीन उड़ाने भरते हैं। हमारी नौसेना भी नियमित तौर पर पैट्रोलिंग करती है। यह किसी भी तरह से इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन नहीं है। इससे किसी देश को कोई खतरा नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In the Bihar elections, BJP has decided to make Nisha a candidate from Pranpur seat, although it has not been formally announced. | पति से मिलने गईं निशा आधा ही सफर पूरा कर पाईं थीं कि टूट गई विनोद की सांस

Mon Oct 12 , 2020
Hindi News Local Bihar In The Bihar Elections, BJP Has Decided To Make Nisha A Candidate From Pranpur Seat, Although It Has Not Been Formally Announced. पटना19 मिनट पहलेलेखक: शालिनी सिंह कॉपी लिंक एक कार्यक्रम के दौरान पति विनोद सिंह के साथ निशा। (फाइल फोटो बिहार चुनाव में भाजपा ने […]

You May Like