बॉस के साथ कार में रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो…

नई दिल्ली। विवेक विहार इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके बॉस के साथ कार में रोमांस करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस पर महिला का बॉस भड़क गया और उसके पति को कार से घसीट दिया। कार से गिरकर घायल होने के बाद आरोपी वहां से महिला के साथ फरार हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

ये घटना 24 जुलाई की है। पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय पीड़ित युवक परिवार के साथ गाजियाबाद के पटेल नगर में रहता है। वह एक आयल ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है। वहीं उनकी पत्नी चांदनी चौक स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। 

Romance in Car

24 जुलाई की शाम को जब पीड़ित युवक अपने काम से कश्मीरी गेट के पास मार्केट में गया, तो उसने सोचा कि वह बैंक से पत्नी को भी साथ लेते चले। यह सोचकर वह अपनी स्कूटी से चांदनी चौक की ओर जाने लगा, इसी दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी और कंपनी का मैनेजर एक रिक्शे से दंगल पार्किंग की तरफ जा रहे है। यहां से दोनों पार्किंग से कार में बैठकर घर की ओर निकले।

यह देखकर पीड़ित युवक दोनों का पीछा करने लगा। दोनों कार से सीलमपुर होते हुए शाहदरा से विवेक विहार थाने के पास यूटर्न पर पहुंचे। वहां सड़क किनारे कार खड़ी करके कार के अंदर रोमांस करने लगे। दोनों का पीछा कर रहे पीड़ित युवक ने अपनी स्कूटी खड़ी करके कार के अंदर शीशे से झांककर देखा तो हैरान रह गया।

Romance in Car

उसने शीशे को खटखटाया और शीशा नीचे करने पर पूछा की यह क्या कर रहे हो। इस पर मैनेजर भड़क गया और उसने पूछा कि तुम कौन है। इस दौरान युवक की पत्नी ने बताया कि यह उनके पति है। इस पर मैनेजर ने बोला कि आज तुम्हे नहीं छोडेंगे और कार पीछे की ओर बढ़ाने लगा। पीड़ित युवक कार के दरवाजे पर लटक गया। 

मैनेजर ने कार नहीं रोकी और घसीटा हुआ चला गया। युवक का पैर कार के पहिए के नीचे आ गया और वह गिर गया। उसे गंभीर चोटे लगी। मैनेजर वहां से कार को लेकर फरार हो गया। घायल युवक को हेडगवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पीड़ित युवक का इलाज चल रहा है। 

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Politics Update/ राज्यपाल की आपत्ति के बावजूद 31 जुलाई से सत्र बुलाना चाहते हैं गहलोत, तीसरी बार भेजा प्रस्ताव

यह खबर भी पढ़े: सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस का सेलिब्रेशन, होटल में मनाया कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी का जन्मदिन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suresh Raina who has played under MS Dhoni for India and in IPL under CSK and also under Rohit Sharma at the 2018 Asia cup, called the opening batsman the “next MS Dhoni” | सुरेश रैना ने कहा- रोहित टीम इंडिया के अगले धोनी हो सकते हैं, वे पूर्व कप्तान की तरह हर खिलाड़ी की बात सुनते हैं

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Suresh Raina Who Has Played Under MS Dhoni For India And In IPL Under CSK And Also Under Rohit Sharma At The 2018 Asia Cup, Called The Opening Batsman The “next MS Dhoni” 16 मिनट पहले कॉपी लिंक रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 20 […]