पेट्रोल पंप मालिक की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने ही रची थी पूरी साजिश, 4 गिरफ्तार

जयपुर। सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि, इस पूरी वारदात की साजिश बैंक कर्मी ने ही रची थी। उसका नाम विनित सिंह गौड़ है। 

विनित एयू बैंक की उसी ब्रांच में रिलेशनशिप मैनेजर है, जिसमें सोमवार को निखिल रुपए जमा कराने पहुंचा था। विनित ने ही वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार गौतम सिंह, चेतन सिंह और अभय को निखिल के बारे में जानकारी दी थी।

विनित ने इन तीनों आरोपियों को बताया था कि सुबह 10 से 11 बजे के बीच निखिल गुप्ता 20 से 25 लाख रुपए का बैग जमा करवाता है। विनित ने ही आरोपियों की बैंक के पास बुलाकर निखिल की पहचान करवाई थी। वारदात के एक दिन पहले यानी रविवार को तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश जाकर देशी कट्टा और कारतूस लेकर आए थे।

जयपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें विनित, गौतम सिंह, चेतन सिंह और अभय हैं। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 18 से 28 साल के बीच है। वहीं दो आरोपी आईदान सिंह और शैतान सिंह अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: चीन ने कबूली अरुणाचल से 5 भारतीयों को अगवा करने की बात, भारत ने वापस लाने प्रक्रिया शुरू की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Truecaller brings new features to filter spam messages on iPhone; everything to know

Tue Sep 8 , 2020
India is among the top countries where mobile customers receive the highest number of spam calls and messages. Truecaller application now allows iPhone users to filter out the spam messages in a better way. Users who are interested in getting access to the new feature will have to update their […]