कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क पहनने का संदेश
– फोटो : PTI
खास बातें
- देश में पिछले 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 लोगों की मौत हुई है।
- देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है। अब तक 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
09:19 AM, 29-Jul-2020
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक कोविड-19 केंद्र में मंगलवार रात कथित तौर पर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है, जांच की जा रही है।
Madhya Pradesh: A patient died allegedly by suicide at a #COVID19 centre in Chhatarpur last night. Police says, a probe is being conducted. pic.twitter.com/8uLonSPKkH
— ANI (@ANI) July 29, 2020
09:18 AM, 29-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1245 और ब्राजील में 955 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है और 44 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,245 और ब्राजील में 955 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
09:18 AM, 29-Jul-2020
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.68 करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 63 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 68 लाख 93 हजार को पार कर गया है। जबकि एक करोड़ चार लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
09:07 AM, 29-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में चार लाख आठ हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 28 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,77,43,740 है। जिनमें से 4,08,855 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया है।
08:46 AM, 29-Jul-2020
पांच राफेल विमान आज पहुंचेंगे अंबाला, चार गांवों में धारा 144 लागू
Haryana: First batch of five Rafale aircraft will arrive in Ambala today to join the India Air Force (IAF) fleet. Visuals from Ambala city.
Sec 144 CrPC imposed in 4 villages closer to Ambala airbase. Gathering of people on roofs & photography during landing strictly prohibited. pic.twitter.com/llbDp6ZC4G
— ANI (@ANI) July 29, 2020
08:38 AM, 29-Jul-2020
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
07:58 AM, 29-Jul-2020
पंजाब में स्कूली छात्रों को दिया जाएगा स्मार्टफोन
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि 50,000 स्मार्टफोन वितरण के लिए तैयार हैं। कोरोना संकट के दौरान प्राथमिकता पर ऑनलाइन सीखने की सुविधा के लिए उन्हें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को दिया जाएगा।
07:45 AM, 29-Jul-2020
मिजोरम में 11 नए मामले सामने आए
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 395 हो गई है। जिसमें से 198 ठीक हो गए हैं और 197 सक्रिय मामले हैं।
07:08 AM, 29-Jul-2020
हरियाणा: पांच राफेल विमान आज पहुंचेंगे अंबाला
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला पहुंचेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि आज अंबाला में सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही रुक-रुक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना जताई है।
06:47 AM, 29-Jul-2020
अमेरिका में एक दिन में जा रही 1600 लोगों की जान
समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के हवाले से खबर दी है कि अमेरिका में कोरोना की वह से एक दिन होने वाली मौतों की संख्या 1,600 तक पहुंच गई है। यह बीते 2.5 महीने में एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है।
05:45 AM, 29-Jul-2020
असम: आवासीय क्षेत्र में दिखे गैंडे
असम में वन क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास एक आवासीय क्षेत्र में दो गैंडों को देखा गया।
05:24 AM, 29-Jul-2020
ढांचागत विकास के लिए एफडीआई पर जोर
हम एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि बुनियादी ढांचे में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति है। हम बीमा कोष, पेंशन कोष और विश्व बैंक, एडीबी, ब्रिक्स बैंक के साथ काम कर रहे हैं … हम इस दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। -नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
04:38 AM, 29-Jul-2020
महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके
महाराष्ट्र के पालघर में देररात 1.19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई है।
03:42 AM, 29-Jul-2020
कर्नाटक: तीन मंजिला इमारत ढही
बंगलूरू में एक निर्माणाधीन क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत ढहने का वीडियो सामने आया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
03:31 AM, 29-Jul-2020
तिरुवनंतपुरम नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन
तिरुवनंतपुरम नगर निगम क्षेत्र में 28 जुलाई की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक नॉन कंटेंमेंट जोन वाले इलाकों में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा। सभी दुकानें केवल शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी, जो वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए होंगी।
02:47 AM, 29-Jul-2020
बिहार: कोरोना से अब तक 269 की मौत
राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 269 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मामलों की संख्या 43,591 है। -स्वास्थ्य विभाग, बिहार
02:03 AM, 29-Jul-2020
नागपुर: फर्जी चेक से पैसे निकालते तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में झारखंड के एक व्यवसायी के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए चेक के माध्यम से 2.97 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। -पुलिस
01:44 AM, 29-Jul-2020
झारखंड में 686 नए मामले
राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 686 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 9,563 हो गई है। -राज्य बुलेटिन
01:18 AM, 29-Jul-2020
असम में बाढ़ की वजह से एक और मौत
असम में बाढ़ की वजह से एक और शख्स की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 104 हो गई है। राज्य के 21 जिलों में करीब 19,81,801 लोग बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं। -असम सरकार
01:15 AM, 29-Jul-2020
राजौरी में दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। एक अन्य घायल है। -अधिकारी
12:35 AM, 29-Jul-2020
हिमाचल प्रदेश में सेना के तीन जवान संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में सेना के तीन जवान संक्रमित पाए गए हैं। यह मंगलवार को सामने आए कोरोना के 60 नए मामलों में शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,331 हो गई है। -अधिकारी
12:29 AM, 29-Jul-2020
असम में 1371 नए मामले
प्रदेश में कोरोना के 1,371 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री
12:25 AM, 29-Jul-2020
पुणे: 2618 नए मामले, 55 की मौत
पुणे में मंगलवार को कोरोना के 2,618 नए मामलले सामने आए हैं और 55 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई है। जबकि कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 75,400 है। -डॉ. भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ)
12:22 AM, 29-Jul-2020
त्रिपुरा: 222 नए मामले
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के कुल 6,169 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 222 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि कोरोना की वजह से चार मरीजों की मौत हो गई। -बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा
12:07 AM, 29-Jul-2020
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना की वजह से एक दिन में जा रही 1600 लोगों की जान
प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में दूसरे प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। प्रारंभिक चरण में प्लाज्मा थेरेपी के परिणामों को प्रोत्साहित करने के बाद आईजीएच, राउरकेला, वीआईएमएसएआर बुरला और एमकेसीजी मेडिकल, ब्रह्मपुर में भी गंभीर रोगियों के इलाज के लिए ऐसे प्लाज्मा बैंक काम करना शुरू कर देंगे।
मुख्यमंत्री पटनायक ने प्लाज्मा दान देने वालों के लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है। इसके माध्यम से कोविड19 को मात देकर ठीक होने वाले लोग खुद को पंजीकृत करने के बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं। -सीएम कार्यालय, ओडिशा