CBI starts investigation after 7 days, a three-member SIT has been investigating for 10 days | 7 दिन बाद सीबीआई ने शुरू की जांच, 10 दिन से तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही है तफ्तीश

  • Hindi News
  • National
  • CBI Starts Investigation After 7 Days, A Three member SIT Has Been Investigating For 10 Days

​​​​​​​हाथरस2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिकायत के मुताबिक, हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की दलित युवती से कथित गैंगरेप किया था। प्रशासन ने देर रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इसे लेकर भी विवाद हुआ था। -फाइल फोटो

हाथरस मामले में आखिरकार 7 दिन बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सीएम योगी ने 3 अक्टूबर को हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का आदेश दिया था। वहीं, इससे पहले राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर मामले की जांच का आदेश दिया था। 30 सितंबर को गठित एसआईटी कई दौर में पीड़ित परिवार से पूछताछ कर चुकी है।

एसआईटी को 7 दिन में सौंपनी थी रिपोर्ट

एसआईटी को 7 दिन में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी थी, लेकिन 7 अक्टूबर को एसआईटी का कार्यकाल 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। इस मामले पर विपक्षी दलों ने सवाल भी उठाये थे। अभी एसआईटी ने 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि केस सीबीआई के हाथ में आने के बाद एसआईटी अपनी जांच जारी रखेगी या बंद कर देगी।

सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट में है 12 अक्टूबर को सुनवाई

सुप्रीमकोर्ट में अलग अलग याचिकाओं पर और इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में 12 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था।

क्या है पूरा मामला?

शिकायत के मुताबिक, हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की दलित युवती से कथित गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़ित की मौत हो गई। मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gold of 8.42 crore worth seized at Patna Junction | पटना जंक्शन पर दिन की दूसरी बड़ी जब्ती; जीआरपी ने पकड़ा 8.42 करोड़ का सोना, सुबह ही श्रमजीवी से मिली थी 27 लाख की चांदी

Sat Oct 10 , 2020
पटना2 घंटे पहले कॉपी लिंक बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पटना जंक्शन पर बरामदगी की यह दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है चुनावी मौसम में पटना मे अवैध सोना बरामदगी की सबसे बड़ी […]

You May Like