Real Madrid striker Mariano Diaz has been tested positive for the COVID-19 and will miss the club’s Champions League tie away to Manchester City on August 8th, | स्ट्राइकर मारियानो डियाज की रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Real Madrid Striker Mariano Diaz Has Been Tested Positive For The COVID 19 And Will Miss The Club’s Champions League Tie Away To Manchester City On August 8th,

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारियानो डियाज ने वीडियो मैसेज जारी कर फैन्स को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और फिलहाल आइसोेलेशन में हैं। -फाइल

  • मारियानो डियाज ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह छुट्टियां मनाने गए थे
  • मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब डियाज 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।

क्लब ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें मारियानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, वे स्वस्थ हैं और रिपोर्ट आने के बाद से ही अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

मारियानो लीग खत्म होने के बाद छुट्टी मनाने गए थे

मारियानो ने बाकी साथी खिलाड़ियों की तरह 19 जुलाई को ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद कुछ दिन की छुट्टिय़ां मनाने के लिए चले गए थे। वे फुटबॉल की वापसी के बाद स्पेन में पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हफ्ते भर पहले ही फ्यूनलाब्राडा टीम के कई खिलाड़ियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण से टीम को डिपॉर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ सेकेंड डिविजन मैच को कैंसिल करना पड़ा था।

पिछले सीजन में मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए 7 मैच खेले थे

मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था। रियाल मैड्रिड को अगर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस टीम के खिलाफ फ़र्स्ट लेग में उसे 2-1 से हार मिली थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSE ISC Result 2020 Class 10th Class 12th Announcement Live Today News Updates | CISCE Board Declared Class 10th (ICSE) and Class 12th (ISC) Results at 3 PM Today | ICSE- ISC बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस साल बोर्ड की तरफ से जारी नहीं की गई कोई मेरिट लिस्ट

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Career ICSE ISC Result 2020 Class 10th Class 12th Announcement Live Today News Updates | CISCE Board Declared Class 10th (ICSE) And Class 12th (ISC) Results At 3 PM Today 19 दिन पहले कॉपी लिंक 10वीं (ICSE) में 99.33% और 12वीं (ISC) में 96.84% स्टूडेंट्स से हासिल की […]

You May Like