AICTE released Revised calendar for academic year 2020-21, classes for existing students will start from August 17, new academic session starts from October 15 | नए सत्र के लिए संशोधित कैलेंडर जारी, 17 अगस्त से शुरू होंगी मौजूदा स्टूडेंट्स की क्लासेस, नया शैक्षणिक सत्र 15 अक्टूबर से

  • Hindi News
  • Career
  • AICTE Released Revised Calendar For Academic Year 2020 21, Classes For Existing Students Will Start From August 17, New Academic Session Starts From October 15

20 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए 30 अगस्त, 2020 और 28 फरवरी, 2021 के बीच एडमिशन
  • AICTE ने तीन दिनों में दो बार अपने शैक्षणिक कैलेंडर में किया संशोधन

ऑल इंडिया कांउसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने एकेडमिक ईयर  2020-21 के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। साथ ही AICTE ने अपने संबद्ध संस्थानों को इस नए शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक AICTE से संबद्ध संस्थानों में आवंटित सीटों के लिए काउंसलिंग और प्रवेश का पहला दौर अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरा होगा। इस बारे में AICTE ने ट्वीट कर जानकारी दी।

17 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस

संशोधित कैलेंडर के मुताबिक तकनीकी पाठ्यक्रमों में मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी, वहीं नए शैक्षणिक सत्र की क्लासेस 15 अक्टूबर से शुरू होंगी। इसके अलावा मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन की प्रोसेस 17 अगस्त तक पूरा होगी। इसके अलावा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए एडमिशन की समय सीमा 30 अगस्त, 2020 और 28 फरवरी, 2021 तय की गई है।  

तीन दिनों में दो बार हुआ संशोधन

AICTE ने तीन दिनों में दो बार अपने शैक्षणिक कैलेंडर में संशोधन किया है। AICTE ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान/ विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि वे यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को कोरोना महामारी की वजह से जारी किए गए परीक्षा के दिशा निर्देशों का पालन करें।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What ails India’s banks: Moody’s, S&P Global flag risks around Asian lenders

Wed Jul 29 , 2020
Moody’s said that lenders in Asia Pacific primarily have relied on net-interest income (NII) for profitability, accounting for about 70% of the total revenue on average since 2008. The coronavirus pandemic is going to hit financial institutions hard; and it is a reality which has not escaped even the least […]

You May Like