न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Wed, 29 Jul 2020 12:54 PM IST
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
सूबे के गृह मंत्री ने कहा, ‘हिंदुस्तान का आसमान आज राफेल की गर्जना से और देश का माथा आज गौरव से गौरवान्वित होगा। अगर मातम होगा तो केवल तीन जगह होगा, चीन, पाकिस्तान और उनके यहां जो सुबह से ट्वीट कर रहे हैं।’
जो लोग रोज सुबह उठकर कभी सेना का मनोबल गिराते हैं, कभी देश के सम्मान और स्वाभिमान को आहत करते हैं, अच्छा होगा अगर ऐसे लोग किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा https://t.co/ks9PRVFENP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
उन्होंने कहा, ‘जो लोग रोज सुबह उठकर कभी सेना का मनोबल गिराते हैं, कभी देश के सम्मान और स्वाभिमान को आहत करते हैं, अच्छा होगा अगर ऐसे लोग किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लें।’
यह भी पढ़ें: दुश्मनों का ‘काल’ राफेल के वायुसेना में शामिल होने से कैसी बढ़ेगी इसकी ताकत, यहां पढ़ें
गौरतलब है कि भारत ने वायुसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में करीब 60 करोड़ रुपये का राफेल सौदा किया गया था। इसके तहत, भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमान सौंपे जाने हैं।
वहीं, इस सौदे के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि इस सौदे की कीमत अधिक रखी गई है, ताकि कुछ लोगों को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाया जा सके। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी राफेल का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था।