Telecom ; Jio ; Airtel ; Vodafone ; Idea ; BSNL 7 new plans launched by BSNL in July; Jio 2, Vodafone and Airtel launched 1-1 new plans in the market | BSNL ने जुलाई में लॉन्च किए 7 नए प्लान ; जियो ने 2, वोडाफोन और एयरटेल ने बाजार में उतारे 1-1 नए प्लान

  • Hindi News
  • Utility
  • Telecom ; Jio ; Airtel ; Vodafone ; Idea ; BSNL 7 New Plans Launched By BSNL In July; Jio 2, Vodafone And Airtel Launched 1 1 New Plans In The Market

नई दिल्लीएक घंटा पहले

रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए 49 और 69 रुपए कीमत के 2 सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं

  • वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए RED MAX लॉन्च किया है
  • Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 289 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है

टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए आए दिन नए प्लान लॉन्च करती रहती हैं। एयरटेल, जियो, BSNL या आइडिया-वोडाफोन ने जुलाई के महीने में भी अपने ग्राहकों के लिए कई खास प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें वोडाफोन के प्रीमियम रेड एक्स सहित अन्य कंपनियों के प्लान भी शामिल हैं। हम आपको इन प्लान्स के बता रहे हैं।

वोडाफोन का RED MAX प्लान
वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन प्लान RED MAX लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी 699 रुपए में कई सारी सुविधाएं दे रही है। इस प्लान का फायदा वोडाफोन के साथ आइडिया के ग्राहकों को भी मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह सुविधा लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, SUN NXT और वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Airtel का 289 रुपए का प्रीपेड प्लान
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा रहेगी। इस प्लान में आपको जी5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसकी कीमत 99 रुपए है। कॉलिंग और डाटा के साथ इस प्लान में रोज 100एसएमएस भी मिलेंगे। साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान के तहत यूजर को एक साल के लिए शॉ एकेडमी पर फ्री में कोर्स करने का मौका मिलेगा।

जियो के प्लान

69 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए 69 रुपए वाल रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है इसमें यूजर्स को 7जीबी डाटा मिलता है। जियोफोन के इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग बिलकुल फ्री है। वहीं, दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 250 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। प्लान में 25 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

49 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में यूजर्स को कुल 2जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं, दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए प्लान में 250 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। प्लान में यूजर्स को 25 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह प्लान भी जियो फोन यूजर्स के लिए है।

BSNL के प्लान

94 और 95 रुपए वाले प्लान
यूजर्स को दोनों प्री-पेड प्लान में 3 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को रोमिंग का लाभ दिया जाएगा। वहीं, इन दोनों प्री-पेड प्लान की वैधता 90 दिनों की है। 94 रुपए वाले प्लान के यूजर्स को फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद लोकल के लिए एक रुपयए प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। जबकि 95 रुपए वाले प्लान में लोकल कॉल के लिए प्रति सेकंड 0.02 रुपए और एसटीडी कॉल के लिए 0.024 रुपए का चार्ज देना होगा।

151 रुपए और 251 रुपए के प्लान
151 रुपए वाले डाटा प्लान में ग्राहकों को 40 जीबी इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है। इसमें 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। 251 रुपए वाले वाउचर में ग्राहकों को 70 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। यह भी 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। इन दोनों ही प्लान्स में सिर्फ डाटा की सुविधा मिलेगी। फिलहाल ये प्लान्स चैन्नई और तमिलनाडु क्षेत्र में रहने वाले ग्राहकों के लिए हैं।

499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने 499 रुपए कीमत वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी। फिलहाल, यह प्लान अंडमान-निकोबार, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सर्किल को छोड़कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

599 रुपए का प्लान
BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रहा है, इसमें रोजाना 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5 जीबी हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5 जीबी डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।

1,299 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

China-Backed Hackers Target Vatican Network, Says US Cybersecurity Firm

Wed Jul 29 , 2020
A Vatican spokesperson had no immediate comment. Beijing: Hackers linked to the Chinese government have infiltrated Vatican computer networks, including the Roman Catholic Church’s Hong Kong-based representative, a US firm that tracks state-backed cyber attacks said on Wednesday. It said the attacks began in May. The Vatican and Beijing were expected […]