बागपत। बागपत जिले में दहेज की खातिर विवाहिता कोमल को थिनर से जिंदा जलाने के मामले में सास समेत तीन आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर बागपत अदालत में आत्मसमर्पण किया। बागपत कोतवाली एसआइ करनवीर सिंह का कहना है कि पुलिस दबाव से आरोपितों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है। फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शोभापुर गांव निवासी महिला कोमल की शादी युवक पवन निवासी गाधी के साथ हुई थी। गत 13 मार्च को कोमल संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके भाई रवित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि कोमल को उसके ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर कोमल के ऊपर थिनर उडेलकर आग लगाई। इस मामले में पुलिस ने कोमल के आरोपित पति पवन, सास सावित्री, ससुर संतराम, जेठ दिनेश, जेठानी अंजली और रिश्तेदार अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित पवन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दिनेश, सावित्री व अंजली ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज होने के बाद सुशांत की बहन का आया ये रिएक्शन
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती ने संजय और सलमान के रह चुके वकील से मांगी मदद