थानाधिकारी बन धमकाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित अमरसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो ऐसे आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो थानाधिकारी बनकर एक पीडित को लेनदेन के मामले में दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए धमका रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। अमरसर थानाधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि करीरी निवासी कैलाश यादव व कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपित सामोद थाने में लेनदेन के मामले में दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए शराब के नशे में पीडित को फोन कर अमरसर थानाधिकारी संजय वर्मा बन धमकाया और मुकदमा वापस लेने की बात कही। 

इस पर पीडित सामोद थाने पहुंचा और थानाधिकारी से इस संबंध में बताया। ​जिस पर सामोद थानाधिकारी द्वारा फोन नम्बरों के आधार पर जानकारी कर अमरसर थानाधिकारी संजय वर्मा  से सम्पर्क किया। इस पर अमरसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच पडताल मे सामने आया कि दोनों आरोपित किसान है और दोनो का पैसे के लेनदेन को लेकर पीडित को थानाधिकारी बन फोन किया था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है । 

यह खबर भी पढ़े: अनलॉक-4.0 : देश भर की मेट्रो सेवाएं 7 सितम्बर से शुरू होंगीं

यह खबर भी पढ़े: रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में खरीदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress MLA From Bhopal PC Sharma Demands India’s Highest Honour Bharat Ratna For Mahendra Singh Dhoni | भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा- देश के रत्न धोनी को सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न देना चाहिए

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket Congress MLA From Bhopal PC Sharma Demands India’s Highest Honour Bharat Ratna For Mahendra Singh Dhoni 13 दिन पहले कॉपी लिंक यह फोटो 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद की है। इसमें महेंद्र सिंह धोनी हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं। तब […]