khaskhabar.com : सोमवार, 15 जून 2020 1:06 PM
गया। बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15-16 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गया के रेगनिया गांव के कई लोग दो ऑटो पर सवार होकर देव मंदिर से एक तिलक समाारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशुनपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों ऑटो को टक्कर मार दी।
आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथ घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक रेगनिया गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद से ट्रक चालक फ रार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Truck collides with auto face to face in Gaya, Bihar, 7 dead, 15 injured