Bihar: Nitish will address the first virtual rally of JD (U) on August 7, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar: Nitish will address the first virtual rally of JD (U) on August 7 - Patna News in Hindi




पटना। कोरोना काल में इस साल के अंत होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली और बैठकों की रणनीति अपना रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी सात अगस्त को बिहार में अपनी पहली राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर जद (यू) ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल जद (यू) के प्रमुख की इस रैली को सफल बनाने के लिए और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। यही कारण है कि इससे पहले पार्टी कई और वर्चुअल रैली कर लोगों से मुख्यमंत्री की रैली में शामिल होने की अपील की जाएगी।

जद (यू) के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह सात जुलाई को छात्र जद (यू) की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे। इस वर्चुअल बैठक में आठ जुलाई को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, नौ जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, 10 जुलाई को महादलित प्रकोष्ठ, 11 जुलाई को युवा जद (य), 12 जुलाई को व्यावसायिक प्रकोष्ठ, 13 जुलाई को किसान प्रकोष्ठ तथा 14 एवं 15 जुलाई को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल बैठक की जाएगी।

इसके बाद सिंह 16 जुलाई को पार्टी के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश एवं जिला पार्टी द्वारा नामित विधानसभा प्रभारी तथा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।

जद (यू) की विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन 18 से 31 जुलाई तक आयोजित होगी, जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को प्रतिदिन छह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करने का दायित्व सौंपा गया है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Nitish will address the first virtual rally of JD (U) on August 7



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sonu Sood to organise free medical camps across India on the occasion of his birthday on July 30  : Bollywood News

Thu Jul 30 , 2020
Actor Sonu Sood has turned out to be a saviour for thousands of people in the country during these tough times. The actor who started with the simple act of distributing food to the needy went on to achieve the bigger mission of helping migrant workers reach their home and […]