Meet Roshani Bhadoriya who rides 24 km cycle to reach her school, with her hard work and dedication, scored eighth rank in MP Board 10th with 98.75% marks | रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती हैं रोशनी, मेहनत और लगन से 10वीं में 98.75% अंकों के साथ पाईं आठवीं रैंक

  • Hindi News
  • Career
  • Meet Roshani Bhadoriya Who Rides 24 Km Cycle To Reach Her School, With Her Hard Work And Dedication, Scored Eighth Rank In MP Board 10th With 98.75% Marks

23 दिन पहले

  • रोजाना करीब साढ़े चार घंटे पढ़ने वाली रोशनी भविष्य में IAS बनना चाहती हैं
  • एमपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया, इसमें 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए

अक्सर कहानी और किताबों में कड़ी मेहनत और उसके परिणाम के बारे में पढ़ने- सुनने को मिलता रहता है। लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अजनौल गाँव की 15 साल की एक बच्ची से इस बात को साबित कर दिखाया। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में रोशनी भदौरिया ने 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर आठवीं रैंक हासिल की है। इस कामयाबी को पाने के लिए रोशनी ने ना सिर्फ मन लगाकर पढ़ाई की, बल्कि स्कूल जाने के लिए रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल भी चलाई।

IAS बनने का हैं सपना

रोशनी बताती है कि उन्हें सरकार की तरफ से एक साइकिल दी गई, जिसका उन्होंने अच्छा इस्तेमाल किया। वह रोज करीब साढ़े चार घंटे पढ़ाई करती है और भविष्य में IAS की तैयारी करना चाहती हूं। रोशनी ने कहा कि उसने कभी भी इतनी अच्छी रैंक पाने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन उन्होंने परीक्षा के लिए लगन से पढ़ाई की थी। साथ ही यह भी कहा कि पिता के लगातार समर्थन के कारण वह अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाई।

माता- पिता को हैं बेटी पर नाज

बेटी की इस उपलब्धि पर पेशे से किसान, रोशनी के पिता पुरुषोत्तम भदोरिया ने कहा कि उनकी बेटी ने वास्तव में बहुत मेहनत की है और परिवार में सभी लोगों का नाम रौशन किया है। उनकी मां, सरिता भदोरिया ने कहती है कि वह अपनी बेटी को आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा करते देखना चाहती हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, एमपी बोर्ड ने शनिवार को कक्षा 10वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tax Saving Investment ; Tax Saving ; Income Tax ; Tax ; FD ; Interest On FD ; Fixed Deposit ; If you want to invest to save tax, then tax saving FD will be the right option for you | टैक्स बचाने के लिए करना चाहते हैं निवेश, तो टैक्स सेविंग FD आपके लिए रहेगी सही ऑप्शन

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Utility Tax Saving Investment ; Tax Saving ; Income Tax ; Tax ; FD ; Interest On FD ; Fixed Deposit ; If You Want To Invest To Save Tax, Then Tax Saving FD Will Be The Right Option For You नई दिल्ली6 मिनट पहले कॉपी लिंक यस […]

You May Like