England Team for Pakistan Test Series England vs Pakistan Test Match News Updates Michael Vaughan Joe Root | वेस्टइंडीज को हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं, माइकल वॉन ने कहा- पाकिस्तान टीम बेहतरीन, इंग्लैंड में चौंका सकती है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Team For Pakistan Test Series England Vs Pakistan Test Match News Updates Michael Vaughan Joe Root

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे।

  • जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 टेस्ट की सीरीज में 2-1 हराया, आखिरी मैच 28 जुलाई को खत्म हुआ
  • इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलना है

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित कर दी गई है। जुलाई में वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलना है।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच 13 और तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाएगा। यह दोनों ही मैच साउथैम्टन में बायो-सिक्योर माहौल में होंगे। कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज सीरीज की तरह यह मैच भी बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

इंग्लैंड 21 दिन में 3 टेस्ट खेलेगी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नेशनल चीफ सेलेक्टर एड स्मिथ ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट खेलने के बाद अब हम पाकिस्तान से भी ऐसी ही सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। अगले तीन हफ्ते में टीम 15 दिन टेस्ट खेलेगी। एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट की भी शुरुआत हो रही है। हम बायो-सिक्योर माहौल के लिए रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं, लेकिन हम नए रिजर्व खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के मौके भी दे सकते हैं।’’

इंग्लैंड को बेहतर खेल दिखाना होगा
वहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से कहा, ‘‘पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी अच्छी टेस्ट टीम है। यही कारण है कि मैं भी इस सीरीज का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। निश्चिततौर पर पाकिस्तान सबको चौंका सकती है। यदि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की तरह खेल दिखाया, तो मुश्किल में पड़ सकती है।’’

बाबर और अजहर शानदार बल्लेबाज
वॉन ने कहा, ‘‘बाबर आजम और अजहर अली दो दाएं के बल्लेबाज काफी शानदार हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि इंग्लिश कंडीशन में कैसे खेला जाता है। यदि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो उनका यह प्लान होगा कि वे बड़ा स्कोर बनाएं। बेशक वे इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देंगे।’’

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स, जैक लीच और डैन लॉरेंस।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Methods of learning are depend on the personality, children identify their learning methods, use them | व्यक्तित्व के अनुरूप होते है सीखने के तरीके, बच्चे अपने सीखने के तरीकों को पहचानें, उनका इस्तेमाल करें

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career Methods Of Learning Are Depend On The Personality, Children Identify Their Learning Methods, Use Them 24 दिन पहले कॉपी लिंक सीखने के कई तरीके होते हैं। अक्सर ये आपके व्यक्तित्व के अनुरूप भी होते हैं। हम सभी अलग-अलग, मगर प्रभावी तरीके से सीखते हैं। जानिए, वे बातें […]

You May Like