- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sushant Singh Rajput Death Case Bihar Politics News Updates; RJD Tejashwi Yadav Party Leader Says Nitish Kumar Talk To Maharashtra CM Uddhav Thackeray Over CBI Inquiry
पटना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग हो रही है।
- जदयू-भाजपा ने भी सीबीआई जांच की मांग की, कहा-महाराष्ट्र पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं
- बुधवार को महाराष्ट के गृहमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग ठुकरा दी थी, सुब्रमण्यम स्वामी ने ईडी से जांच की मांग की
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सियासत शुरू हो गई है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशांत के परिवार वालों और सभी लोगों को लगता है कि वे साजिश और षड्यंत्र के शिकार हुए हैं। अब तक जो जांच हुई है उसमें कुछ भी साफ नहीं हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात करनी चाहिए और सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाना चाहिए। सीबीआई जांच में यह सच्चाई सामने आ जाएगी कि सुशांत की मौत के पीछे आखिर किसका हाथ है।
भाजपा-जदयू ने की सीबीआई जांच की मांग
बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि सुशांत सुसाइड मामले में ऐसा लगता है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस बॉलीवुड माफियाओं के साथ खड़ी दिखती है। इस मामले की सीबीआई जांच से ही सुशांत को न्याय मिलेगा। बिहार की एक फीसदी जनता को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है।
जदयू ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री के बयान से काफी निराशा हुई है। यह राज्य सरकार के हाथ में होता है कि वह किसी मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करे अथवा नहीं। लेकिन, महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले 42 दिनों में जिस तरह काम किया है उससे हम लोग संतुष्ट नहीं है। इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस अच्छा काम कर रही है और जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच का आदेश दे देंगे।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर ईडी से जांच की मांग की
I believe ED investigation has been ordered
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 30, 2020
14 जून के सुशांत ने लगाई थी फांसी
बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के परिवार वालों ने मंगलवार को पटना के राजीव नगर थाने में रिया और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए हुए हैं। परिजनों का कहना है कि सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
0