पिता ने कर दी अपने ही पांच वर्ष के मासूम बच्चे की हत्या, पत्नी पर भी चाकू से किए वार

मंदसौर। शहर के नयापुरा के समीप बुधवार की देर रात लगभग 11.50 बजे एक व्यक्ति अपने ही पांच वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित पिता ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से जानलेवा हमला किया। रात करीब एक बजे रोती बिलख्ती हुई मृतक बच्चे की मां कोतवाली थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात नयापुरा रोड़ के निकट स्थित खारी कुआं क्षेत्र में रहने वाला जाफर का अपनी पत्नी नजमा से विवाद हो रहा था। पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने अपने पांच वर्षीय मासूम बच्चे नूर की जमीन पर पटक-पटक कर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, साथ ही उसने अपनी पत्नी नजमा पर भी जानलेवा हमला किया। बालक को घायल अवस्था में महिला और महिला के परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रोती हुई मां ओर परिजन शहर कोतवाली थाने पर पहुंचे और महिला ने रो-रो कर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

मृतक के मामा मो. हुसैन मेवाती ने बताया कि हमेशा उसका जीजा बहन के साथ मारपीट करता था। मेरी बहन को घर से बाहर भी निकलने नहीं देता था। लेकिन आज तो उसने हद ही कर दी, उसने मेरे मासूम भांजे नूर की हत्या ही कर दी। महिला ने भी पुलिस से मांग की है कि उसके आरोपित पति को फांसी ही होना चाहिए। फिलहाल आरोपित जाफर पुलिस की गिरफ्त से दूर है।  

यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री शोक में की लहर: 32 वर्षीय मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने किया सुसाइड

यह खबर भी पढ़े: कोएना मित्रा ने मुकेश भट्ट से पूछा- सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे ? तो आपने उनकी…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Olympic Rings Original Drawing Auction Founder of Modern Games Pierre de Coubertin News Updates | 5 छल्लों की ओरिजिनल ड्रॉइंग 1.62 करोड़ रुपए में बिकी, मॉडर्न गेम्स के फाउंडर कूबर्टिन ने इसे 108 साल पहले बनाया था

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Sports Olympic Rings Original Drawing Auction Founder Of Modern Games Pierre De Coubertin News Updates 3 दिन पहले कॉपी लिंक ओलिंपिक के 5 छल्लों की ड्रॉइंग को पियरे द कूबर्टिन ने 1912 में बनाया था, जिसे 1920 के एंटवर्प (बेल्जियम) में हुए ओलिंपिक से अपनाया गया था। ओलिंपिक […]