Olympic Rings Original Drawing Auction Founder of Modern Games Pierre de Coubertin News Updates | 5 छल्लों की ओरिजिनल ड्रॉइंग 1.62 करोड़ रुपए में बिकी, मॉडर्न गेम्स के फाउंडर कूबर्टिन ने इसे 108 साल पहले बनाया था

  • Hindi News
  • Sports
  • Olympic Rings Original Drawing Auction Founder Of Modern Games Pierre De Coubertin News Updates

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ओलिंपिक के 5 छल्लों की ड्रॉइंग को पियरे द कूबर्टिन ने 1912 में बनाया था, जिसे 1920 के एंटवर्प (बेल्जियम) में हुए ओलिंपिक से अपनाया गया था।

  • ओलिंपिक मेनिफेस्टो को पिछले साल दिसंबर में न्यूयार्क में 60 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया था
  • कोरोना के कारण इस साल टल चुका टोक्यो ओलिंपिक अब 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होगा

ओलिंपिक के 5 छल्लों की ओरिजिनल ड्रॉइंग नीलामी में 185000 यूरो (करीब 1.62 करोड़ रुपए) में बिक गई है। यह नीलामी फ्रांस के कैनिस में हुई। इस ड्रॉइंग को मॉडर्न ओलिंपिक के फाउंडर पियरे द कूबर्टिन ने 1912 में बनाया था, जिसे 1913 में सार्वजनिक किया गया।

इस ड्रॉइंग को 1920 के एंटवर्प (बेल्जियम) में हुए ओलिंपिक से अपनाया गया था। आपस में जुड़े इन 5 छल्लों को ओलिंपिक का प्रतीक माना जाता है। यह सभी छल्ले 5 प्रमुख महाद्वीप (एशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या ओसिनिया, यूरोप और अफ्रीका) को दर्शाते हैं।

कूबर्टिन का लिखा मेनिफेस्टो भी नीलाम हो चुका
कैनिस ऑक्सन के एसोसिएट डायरेक्टर एलेक्जेंडर देबूसि ने कहा है कि इस ड्रॉइंग को ब्राजील के कलेक्टर ने खरीदा है। इससे पहले ओलिंपिक मेनिफेस्टो के पिछले साल दिसंबर में 8 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) में नीलाम किया गया था। यह कूबर्टिन ने 1892 में लिखा था।

पहला मॉडर्न ओलिंपिक 1896 में हुआ था
सबसे पहले मॉडर्न ओलिंपिक 1896 में एथेंस (ग्रीस) में हुआ था। इसमें 14 देशों के 241 एथलीट्स ने 43 खेलों में भाग लिया था। तब से यह हर 4 साल में एक बार होता आया है। अब तक कुल 31 बार ओलिंपिक का आयोजन किया जा चुका है। अगला ओलिंपिक टोक्यो में इसी साल होना था, जो कोरोना के कारण टल चुका है। अब यह गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Education Policy 2020|10 + 2 formula finish; Now studies will be done on the basis of 5 + 3 + 3 + 4 pattern, it will take a total of 15 years to complete class 12th | 10+2 फाॅर्मूला खत्म; अब 5+3+3+4 पैटर्न के आधार पर होगी पढ़ाई, 12वीं तक कुल 15 साल लगेंगे

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career National Education Policy 2020|10 + 2 Formula Finish; Now Studies Will Be Done On The Basis Of 5 + 3 + 3 + 4 Pattern, It Will Take A Total Of 15 Years To Complete Class 12th 33 मिनट पहले कॉपी लिंक छठवीं से ही कोडिंग और […]

You May Like