IPL Match Fixing in UAE says BCCI Anti Corruption Unit head Ajit Singh Monitor Corruption in IPL 2020 News Updates | बीसीसीआई के एंटी करप्शन हेड ने कहा- आईपीएल यूएई में 3 जगहों पर होगा, इससे फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार पर निगरानी रखना आसान होगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Match Fixing In UAE Says BCCI Anti Corruption Unit Head Ajit Singh Monitor Corruption In IPL 2020 News Updates

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम सबसे पहले यूएई पहुंचेगी। सीएसके अगस्त के पहले हफ्ते में यूएई पहुंच जाएगी। -फाइल फोटो

  • आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में हो सकता है, टूर्नामेंट में इस बार 51 दिन में 60 मैच होंगे
  • एसीयू के हेड अजीत सिंह ने कहा- हमारे सूत्र इतने मजबूत हैं कि यूएई में भी बुकी और फिक्सर का पता लगा लेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भ्रष्टाचार को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार टूर्नामेंट यूएई में तीन जगहों दुबई, शारजाह और अबू धाबी पर होगा। इससे मैच फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार पर निगरानी रखना भारत के मुकाबले ज्यादा आसान होगा, क्योंकि इंडिया में टूर्नामेंट 8 जगहों पर होता है।

कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टला आईपीएल अब 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में हो सकता है। आईपीएल में इस बार 51 दिन में 60 मैच होंगे। आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा था कि पूरा शेड्यूल तय कर लिया गया है। अगली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

बीसीसीआई के 8 एसीयू अधिकारी पैनी नजर रखेंगे
अजीत सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा, बीसीसीआई के 8 एसीयू अधिकारी पेरोल पर हैं। वे पैनी नजर रखेंगे। हालांकि, हमें यह देखना होगा कि यूएई में किस तरह के इंतजाम हो रहे हैं। हमें कोरोना के बीच खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम करने के दौरान बायो-सिक्योर माहौल का भी ध्यान रखना होगा। ऐसे में यह बताना भी जल्दबाजी होगी कि एंटी करप्शन टीम किस तरह निगरानी रखेगी।

जरूरत पड़ने पर अधिकारियों की नियुक्ति होगी
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम निगरानी के लिए और ज्यादा अधिकारी नियुक्त करेंगे। यदि हो सका तो हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से भी मदद ले सकते हैं, क्योंकि इनका हेड ऑफिस दुबई में ही है। साथ ही आईसीसी में एसीयू का काफी बड़ा पैनल भी है।

आईसीसी के एसीयू अधिकारियों का खर्च आईपीएल को उठाना होगा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि आईपीएल एक निजी लीग है। इसमें आईसीसी के एसीयू अधिकारी नियुक्त करने के लिए पहले आईसीसी से परमीशन लेनी होगी। यदि आईसीसी इनकी नियुक्ति करने पर सहमत होता है तो आईपीएल को अधिकारियों का खर्च भी उठाना होगा।

बीसीसीआई हर टीम के साथ इंटीग्रिटी ऑफिसर नियुक्त करती है
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के दौरान बीसीसीआई को एक्स्ट्रा ऑफिसर्स की जरूरत होगी। क्योंकि आईपीएल की हर टीम के साथ एक इंटीग्रिटी ऑफिसर नियुक्त होगा। नियम के मुताबिक, इंटीग्रिटी ऑफिसर फ्रेंचाइजी टीम के खर्चे पर ही होता है। हालांकि, आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में होगा या नहीं, इसके बारे में कहना मुश्किल है।

यूएई में बुकी और फिक्सर ज्यादा सक्रिय
यूएई में बुकी और फिक्सर ज्यादा सक्रिय होते हैं, लेकिन एसीयू हेड को विश्वास है कि उन पर नियंत्रण रखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। अजीत सिंह ने कहा कि एसीयू के सूत्र इतने काबिल हैं कि बुकी और फिक्सर के बारे में पता कर ही लेंगे। सूत्रों को पता है कि यह लोग किस तरह से काम करेंगे। ऐसे में एसीयू को कोई दिक्कत नहीं होगी।

धोनी और उनकी टीम सबसे पहले यूएई पहुंचेगी
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही यूएई पहुंच जाएगी। बाकी 7 फ्रैंचाइजियां अगस्त के तीसरे हफ्ते में यहां पहुंचेंगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट ने कहा कि उनके खिलाड़ी कोरोना के कारण लंबे समय से घर पर हैं। उन्हें इतने लंबे ब्रैक के बाद क्रिकेट में ठीक से वापसी के लिए कुछ समय चाहिए।

धोनी ने पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था। उस मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। पहले आईपीएल जब 29 मार्च से शुरू होने वाला था, तब धोनी ने कुछ समय सीएसके के कैंप में ट्रेनिंग भी की थी। हालांकि, कोरोना के कारण लीग अनिश्चितकाल के लिए टल गया था। सीएसके टीम में धोनी के अलावा सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Education Policy 2020| same rules will be applicable in government and private schools, bag burden will be reduced, focus on practical and problem solving | सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगे एक जैसे नियम, बैग का बोझ होगा कम, प्रैक्टिकल और प्राब्लम सॉल्विंग पर फोकस

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career National Education Policy 2020| Same Rules Will Be Applicable In Government And Private Schools, Bag Burden Will Be Reduced, Focus On Practical And Problem Solving 35 मिनट पहले कॉपी लिंक बच्चों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए होगा एनुअल हेल्थ चेकअप फेल या […]

You May Like