Outbreak Of Leaf Webber In Bihar Now, Department Of Agriculture Issued Advisory – बिहार में अब लीफ वेबर का प्रकोप, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 30 Jul 2020 05:35 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बाढ़ और कोरोना की मार झेल रहे बिहार के सामने अब एक नई समस्या आ गई है। टिड्डियों से पीछा छुड़ाने के बाद अब बिहार में लीफ वेबर नाम का कीड़ा सिरदर्द बन गया है। ये कीड़े मुख्य तौर पर आम के बगीचों को निशाना बना रहे हैं और नुकसान कर रहे हैं। उत्तर बिहार के कई जिलों में यह तेजी से फैल रहा है।

अब किसान भी लगातार कृषि अधिकारियों से इस परेशानी को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। दरभंगा और मधुबनी के इलाकों में इसका ज्यादा विस्तार हुआ है। यही कारण है कि कृषि अधिकारियों ने किसानों की चिंता को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। 

विशेषज्ञों के अनुसार यह कीड़ा मध्यप्रदेश में पाया जाता है। यह आम के पत्तों में जाल बना देता है, जिसकी वजह से पेड़ के पत्ते सूख जाते हैं, इसीलिए इसका नाम लीफ वेबर (पत्ता वेबर) रखा गया है। मॉनसून में हुए बदलाव के कारण इस बार यह कीड़ा इस बार यहां पहुंचा है। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो कई बागीचों को यह सुखा देंगे। 

बाढ़ और कोरोना की मार झेल रहे बिहार के सामने अब एक नई समस्या आ गई है। टिड्डियों से पीछा छुड़ाने के बाद अब बिहार में लीफ वेबर नाम का कीड़ा सिरदर्द बन गया है। ये कीड़े मुख्य तौर पर आम के बगीचों को निशाना बना रहे हैं और नुकसान कर रहे हैं। उत्तर बिहार के कई जिलों में यह तेजी से फैल रहा है।

अब किसान भी लगातार कृषि अधिकारियों से इस परेशानी को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। दरभंगा और मधुबनी के इलाकों में इसका ज्यादा विस्तार हुआ है। यही कारण है कि कृषि अधिकारियों ने किसानों की चिंता को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। 

विशेषज्ञों के अनुसार यह कीड़ा मध्यप्रदेश में पाया जाता है। यह आम के पत्तों में जाल बना देता है, जिसकी वजह से पेड़ के पत्ते सूख जाते हैं, इसीलिए इसका नाम लीफ वेबर (पत्ता वेबर) रखा गया है। मॉनसून में हुए बदलाव के कारण इस बार यह कीड़ा इस बार यहां पहुंचा है। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो कई बागीचों को यह सुखा देंगे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Marvel’s Anthony Mackie Clarifies Comments About Diversity

Thu Jul 30 , 2020
Anthony Mackie’s comments to Fatherly help to put further context into his previous comments about diversity in the Marvel Cinematic Universe. Mackie has spent years playing Sam Wilson, and obviously has a perspective on how things are run. And while he doesn’t feel like the studio has a problem with […]

You May Like