Zenit Saint Petersburg defeated Khimki in Russian Cup final captain Branislav Ivanovic dropped Trophy and shattered glass lid News Updates | जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग ने 10 साल बाद खिताब जीता; जश्न मनाते हुए कप्तान से ट्रॉफी गिरी, डैमेज के लिए क्लब ने माफी मांगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Zenit Saint Petersburg Defeated Khimki In Russian Cup Final Captain Branislav Ivanovic Dropped Trophy And Shattered Glass Lid News Updates

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जेनिट सेंट पीटर्सबग के कप्तान ब्रानिस्लव इवानोविक के हाथों से ट्रॉफी गिर गई। दाईं तरफ जमीन पर टूटा कांच बिखरा पड़ा।

  • रूस के फुटबॉल टूर्नामेंट रसियन कप के फाइनल में सेंट पीटर्सबर्ग ने खेमकी को 1-0 से हराया
  • पीटर्सबर्ग के खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर जमकर जश्न मनाया

रूस के फुटबॉल क्लब जेनिट सेंट पीटर्सबग ने खेमकी को 1-0 से हराकर 10 साल बाद रसियन कप जीत लिया। मैच का अकेला गोल आर्टम डेजुबा ने 84वें मिनट में पेनल्टी से किया। जश्न मनाने के दौरान ही एक हादसा हो गया और कप्तान ब्रानिस्लव इवानोविक के हाथों से ट्रॉफी गिर गई।

जमीन पर गिरने से ट्रॉफी का कांच टूट गया। इसके लिए क्लब ने ट्वीट कर माफी भी मांग ली है। जेनिट सेंट पीटर्सबग ने यह दूसरी बार खिताब जीता है। क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी ने अब तक सुना होगा कि हमने रसियन कप को गिराया और तोड़ दिया। इसके लिए हम माफी मांगते हैं।’’

ट्रॉफी का ऊपरी हिस्सा टूटा
वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि टीम के कप्तान जीत को लेकर इतने उत्साहित थे कि वे ट्रॉफी को ऊपर उठाकर डांस करने लगे। इसी दौरान वे साथी खिलाड़ियों से टकरा गए और कप उनके हाथ से नीचे गिर गया। इस वजह से कप का ऊपरी हिस्सा टूट गया, जो कांच का था।

खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान
पीटर्सबर्ग के खिलाड़ी जीत के जश्न में इस तरह के डूब गए कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा। कुछ खिलाड़ी और स्टाफ के लोग मास्क पहने हुए नजर आए, लेकिन उन्होंने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIMC entrace test 2020: Indian Institute of Mass Communication cancels admission test on the basis of entrance test, merit and online interview | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने रद्द की प्रवेश परीक्षा, मेरिट और ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा एडमिशन

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career IIMC Entrace Test 2020: Indian Institute Of Mass Communication Cancels Admission Test On The Basis Of Entrance Test, Merit And Online Interview एक घंटा पहले कॉपी लिंक नए सत्र में सभी पाठ्यक्रमों में पहले सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आयोजित होगी क्लासेस देश में कोरोना के बढ़ते मामलों […]

You May Like