IIT Kanpur professors made mobile masterji, will be helpful for students in online studies | IIT कानपुर के प्रोफेसर्स ने बनाया मोबाइल मास्टरजी, ऑनलाइन पढ़ाई में स्टूडेंट्स के लिए होगा मददगार

  • Hindi News
  • Career
  • IIT Kanpur Professors Made Mobile Masterji, Will Be Helpful For Students In Online Studies

25 दिन पहले

  • कानपुर के प्रो. जनकराजन रामकुमार, डॉ. अमनदीप सिंह, अनिल झा, वीरेंद्र सिंह और जितेंद्र शर्मा ने किया निर्माण
  • इसमें स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए टीचर्स के दिए लेक्चर और निर्देश को रिकॉर्ड किया जा सकता है

कोरोना की वजह हुए लॉकडाउन के कारण देशभर में बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए लगातार ऑनलाइन क्लासेस जारी है। इसी क्रम में IIT कानपुर ने मोबाइल मास्टरजी को विकसित किया है। इसके जरिए बच्चों की पढ़ाई पहले से और भी आसान और सुगम हो सकेगी। स्टूडेंट्स स्मॉर्टफोन के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। IIT कानपुर के प्रो. जनकराजन रामकुमार, डॉ. अमनदीप सिंह, अनिल झा, वीरेंद्र सिंह और जितेंद्र शर्मा ने मिलकर इसका निर्माण किया है। 

हल्का और कॉम्पैक्ट डिवाइस

इसमें स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए टीचर्स के दिए लेक्चर और निर्देश को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस डिवाइस को ‘मोबाइल मास्टरजी’ नाम दिया गया है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के मुताबित यह डिवाइस हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसमें बच्चों को निर्देश देने के लिए शीट/पुस्तक फिट करने के लिए उचित समायोजन की व्यवस्था है। साथ ही यह गैजेट घर के वातावरण के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। लाइव लेक्चर के दौरान इसका फायदा तब मिलता है, जब वे बच्चों से सीधे जुड़ पाते हैं। इसकी मदद से स्टूडेंट्स के हावभाव को भी सीधे देखा और पढ़ा जा सकता है।

सस्ता और पोर्टेबल डिवाइस

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. अमनदीप सिंह कहते है कि कोरोना ने बच्चों की पढ़ाई को काफी से प्रभावित किया है। ऐसे में बच्चों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल मास्टर जी के जरिए रिकॉर्डिंग कर बच्चों तक लेक्चर पहुंचाया जा सकता है। इसमें ए-फोर शीट को फिक्स किया जा सकता है और मोबाइल को किसी भी पॉजिशन पर सेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी आर्म की लेंथ बड़ी या छोटी की जा सकती है। उम्मीद है कि यह सस्ता और पोर्टेबल डिवाइस बच्चों के लिए काफी मददगार होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reliance Industries net profit of Rs 13,248 crore in first quarter, revenue 88 thousand 253 crore | रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 30.97% बढ़कर 13,248 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू एक लाख 929 करोड़ रुपए

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Business Reliance Industries Net Profit Of Rs 13,248 Crore In First Quarter, Revenue 88 Thousand 253 Crore मुंबई40 मिनट पहले कॉपी लिंक रिजल्ट के कई मोर्चों पर कंपनी को भारी घाटा दिखा है कंपनी की अन्य आय 54 प्रतिशत बढ़कर 4,388 करोड़ रही चालू वित्त वर्ष की पहली […]

You May Like